Hariyali Teej 2022: 31 जुलाई को हरियाली तीज व्रत में ध्यान रखें ये 3 बातें, तभी मिलेगा पूजा का पूरा फल

धर्म ग्रंथों के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 31 जुलाई, रविवार को है। इस पर्व पर मुख्य रूप से शिव-पार्वती की पूजा की जाती है।

उज्जैन. इस बार 31 जुलाई, रविवार को हरियाली तीज है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं, वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहा पति पाने के लिए। इस दिन महिलाएं किसी एक स्थान पर इकट्ठा होकर सावन के गीत गाती हैं, नाचती हैं और झूला झूलती हैं। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। इस व्रत को करने के लिए कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। इन नियमों का पालन न किया जाए तो व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होगा। आगे जानिए इस व्रत से जुड़े नियमों के बारे में…  

हरियाली तीज पर हरे रंग का है महत्व
परंपरा के अनुसार, हरियाली तीज के व्रत में हरे रंग का महत्व होता है। हरा रंग खुशहाली का प्रतीक है। ये रंग भगवान शिव और देवी पार्वती को भी अति प्रिय है। इस व्रत के दौरान महिलाओं को हरे रंग के कपड़े, चूड़ी, बिंदी आदि का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

माता पार्वती को चढ़ाएं श्रंगार
हरियाली तीज पर देवी पार्वती की पूजा करते समय श्रंगार की सभी चीजें जैसे मेहंदी, हल्दी, कुमकुम, चुनरी, सिंदूर, फूल, माला आदि सभी चीजें चढ़ाएं। ये व्रत निर्जला रूप में रखा जाता है। यानी इस दिन महिलाएं कुछ भी खाती-पीती नहीं हैं। इस प्रकार विधि-विधान से ये व्रत पूर्ण करना चाहिए, तभी इसका पूरा फल मिलता है।

Latest Videos

जरुर सुनें व्रत की कथा
जो महिलाएं हरियाली तीज का व्रत करती हैं, उनके लिए इस व्रत की कथा सुनना जरूरी होता है। या फिर जो महिलाएं किसी कारणवश व्रत नहीं रख सकती, उन्हें भी इस व्रत की कथा कथा सुननी चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कथा स्वयं भी पढ़ सकते हैं या इसके लिए किसा योग्य ब्राह्मण को भी बुला सकते हैं।

ये काम भी बिल्कुल न करें
हरियाली तीज के व्रत में महिलाएं मन, वचन और कर्म से किसी को भी दुख न पहुंचाएं। यानी के विरुद्ध मन में बुरे विचार न लाएं, किसी को गलत न बोलें और न कोई ऐसा काम करें, जिससे किसी को दुख हो। इस तरह हरियाली तीज व्रत में महिलाओं को इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। 

ये भी पढ़ें-

Sawan 2022: सावन में किसी भी रात करें 10 रुपए का ये छोटा-सा उपाय, इससे कंगाल भी बन सकता है धनवान


Nagpanchami 2022: किस ऋषि का नाम लेने से डरकर भाग जाते हैं सांप, क्या है उनके और सांपों के बीच कनेक्शन?

Sawan 2022: सावन में करें ये छोटा-सा उपाय, घर बैठे मिल जाएगा 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा का फल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh