कामदा एकादशी 4 अप्रैल को, इस आसान विधि से करें ये व्रत, जानिए महत्व

Published : Apr 03, 2020, 10:40 AM IST
कामदा एकादशी 4 अप्रैल को, इस आसान विधि से करें ये व्रत, जानिए महत्व

सार

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी कहते हैं। कामदा एकादशी को भगवान श्रीविष्णु का उत्तम व्रत कहा गया है।

इस बार कामदा एकादशी का व्रत 4 अप्रैल, शनिवार को है। इस व्रत को करने से मनुष्यों को पापों से मुक्ति मिलती है। इस व्रत की विधि और महत्व इस प्रकार है-

 ये है व्रत विधि

  • एकादशी के एक दिन पूर्व यानी 3 अप्रैल, शुक्रवार को पूरे दिन और रात्रि में संयम पूर्वक व्यवहार करें।
  • कामदा एकादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लें। इसके बाद भगवान श्रीविष्णु की पूजा करें।
  • भगवान विष्णु को फूल, फल, तिल, दूध, पंचामृत आदि पदार्थ अर्पित करें। आठों प्रहर निर्जल (बिना पानी पिए) रहकर विष्णु जी के नाम का स्मरण एवं कीर्तन करें।
  • अगर निर्जना व्रत रखना संभव न हो तो एक समय फलाहार कर सकते हैं।
  • एकादशी व्रत में ब्राह्मण भोजन एवं दक्षिणा का बड़ा ही महत्व है। अत: द्वादशी तिथि (5 अप्रैल, रविवार) को ब्राह्मणों को भोजन करवाकर दक्षिणा सहित विदा करने के बाद ही भोजन करें।
  • इस प्रकार जो चैत्र शुक्ल पक्ष में कामदा एकादशी का व्रत रखता है, उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है।


ये है कामदा एकादशी का महत्व

  • धर्म ग्रंथों के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत के पुण्य से जीवात्मा को पाप से मुक्ति मिलती है।
  • यह एकादशी कष्टों का निवारण करने वाली और मनोवांछित फल देने वाली होने के कारण फलदा और कामना पूर्ण करने वाली होने से कामदा कही जाती है।
  • इस एकादशी की कथा व महत्व भगवान श्रीकृष्ण ने पाण्डु पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था।
  • इससे पूर्व राजा दिलीप को यह महत्व वशिष्ठ मुनि ने बताया था।
     

PREV

Recommended Stories

Unique Temple: इस मंदिर में आज भी गूंजती है श्रीकृष्ण की बांसुरी की आवाज, रहस्यमयी है ये जगह
किन लोगों को दिखाई देते हैं भूत-प्रेत? जानें जन्म कुंडली से