Khatu Shyam Birthday Wishes: भगवान श्याम के जन्मदिवस पर अपने करीबियों के भेजें ये बधाई संदेश

Khatu Shyam Birthday Wishes: हर साल देवउठनी एकादशी पर भगवान खाटू श्याम का जन्मदिवस भी बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार ये उत्सव 4 नवंबर, शुक्रवार को है। इस दिन राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में विशाल उत्सव का आयोजन किया जाता है।
 

उज्जैन. भगवान श्याम का जन्म दिवस देवउउठनी एकादशी पर मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 4 नवंबर, शुक्रवार को है। ये दिन भगवान श्याम के भक्तों के लिए बहुत खास रहता है। इस दिन वे उपवास तो रखते ही हैं, साथ ही विशेष पूजा-अर्चना भी करते हैं। वैसे तो देश में भगवान श्याम के अनेक मंदिर हैं, लेकिन सबसे बड़ा और प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के खाटू नामक जगह पर है। इसलिए इन्हें खाटू श्याम के नाम से भी जाना जाता है। आप भी भगवान श्याम से जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) पर अपने मित्रों और करीबियों के ये संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं…

आप सभी श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम के जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं । ।।जय जय श्री श्याम ।।  
हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम 

Latest Videos

सभी भक्तों को बाबा श्याम के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और ढेर सारी बधाइयां 
।। जय हो हारे के सहारे भगवान श्री श्याम की ।।

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी-घड़ी। 
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।। 
।। जय श्री श्याम।।
बाबा श्याम के भक्तों को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, 
श्याम तूने दिया सहारा, 
जब जब ना मिला किनारा, 
श्याम तूने पार उतारा। 
।। जय श्री श्याम।।

श्याम नाम अनमोल खजाना, 
जो बोले सो पायेगा, 
बाकी सारा इस धरा का, 
यहीं धरा रह जायेगा।। 
।। हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम।।

सबकी सुनते हो श्याम, 
फिर हमें क्यों रूलाते हो। 
हम तुम्हारे ही भरोसे हैं, 
ये बात क्यों भूल जाते हो।। 
सभी भक्तों को श्री श्याम के जन्म दिवस की शुभकामनाएं

ना अमीरों की बात है 
ना गरीबों की बात है 
श्याम तेरे धाम की सेवा 
तो नसीबों की बात है… 
|| जय श्री श्याम ||

चन्दन हैं खाटू की माटी, 
अमृत यहाँ का नीर,
 ये दोनों जिसको मिल जाए, 
बहुत बड़ी तकदीर। 
।। भगवान श्रीश्याम के जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

ना मांगू मैं महल 
ना बंगला ना कोठी
जन्म मिले उस आंगन में 
जहां जले श्याम की ज्योति ।। 
।। जय बोलो श्री श्याम की।।

मेरे खाटूवाले श्याम एक विनती सुन लेना। 
अपने भक्तों में बस मेरी गिनती कर लेना।।
सभी मिलकर बोलों जय श्रीश्याम 


ये भी पढ़ें-

खाटूश्यामजी बर्थडे: करें भगवान खाटू श्याम की आरती और चालीसा का पाठ, दूर होगी हर परेशानी


Devuthani Ekadashi 2022: देवउठनी एकादशी पर करें तुलसी पूजा, जानें आरती व मंत्र

Devuthani Ekadashi 2022: देवउठनी एकादशी पर लक्ष्मीनारायण योग, जानें पूजा विधि, मुहूर्त, कथा और पारणा का समय
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh