भिखारी ने सेठ से पैसे मांगे, सेठ ने कहा “बदले में तुम मुझे क्या दोगे? ये सुनकर भिखारी ने क्या किया?

कुछ लोगों के सोचने का तरीका दूसरों से बिल्कुल अलग होता है। जहां सभी लोग हार मान लेते हैं, वहीं  से ये लोग आगे बढ़ने की सोचते हैं। दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे आप अपनी इच्छा शक्ति के बल पर हासिल नहीं कर सकते।

उज्जैन. सफलता पाने के लिए आपको दूसरे लोगों से थोड़ा अलग सोचना होगा, तभी आप कामयाब हो सकते हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि थोड़ा सा अलग सोचकर और खुद पर विश्वास रखकर हम कभी भी अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रोफेसर ने स्टूडेंट्स को गुब्बारे देकर कहा “जिसका गुब्बारा बचा रहेगा, वही जीतेगा” तब छात्रों ने क्या किया?

जब भिखारी बन गया एक व्यापारी

किसी शहर में एक भिखारी रहता था। वह ट्रेन में लोगों से भीख मांगा करता था। एक दिन जब वो भीख मांग रहा था, तो उसे एक सेठजी नजर आए। उसे लगा कि सेठजी उसे ज्यादा पैसे देंगे। ये सोचकर वो सेठ के पास पहुंचा। सेठ से उसने भीख मांगी। सेठ ने उससे कहा कि “अगर मैं तुम्हें पैसे दूंगा तो बदले में तुम मुझे क्या दोगे।”
सेठ की बात सुनकर भिखारी ने कहा  “मैं आपको क्या दे सकता हूं?” 
सेठ ने कहा “अगर तुम मुझे कुछ नहीं दे सकते तो मैं तुम्हें पैसे क्यों दूं? 
भिखारी जब अगले स्टेशन पर उतरा तो उसे सेठ की बात याद आई। तभी उसकी नजर सड़क किनारे उग रहे फूलों पर पड़ी। भिखारी ने वो फूल तोड़ लिए।
अब जो भी भिखारी को पैसे देता, बदले में वो उसे एक फूल देता। कुछ दिनों बाद ट्रेन में भिखारी को वही सेठजी नजर आए। 
भिखारी ने उनके पास जाकर कहा “आप मुझे पैसे दीजिए, बदले में मैं भी आपको कुछ दूंगा।” 
सेठ ने जब पैसे दिए तो बदले में भिखारी ने उन्हें फूल दिया। ये देखकर सेठजी खुश हुए।
सेठ ने भिखारी से कहा कि “अब तुम भिखारी नहीं बल्कि एक व्यापारी बन गए हो।” 
सेठ की बात भिखारी को समझ आ गई। इस घटना के कुछ साल बाद जब वो सेठजी एक ट्रेन में सफर कर रहे थे, उनके सामने एक आदमी आकर बैठ गया। उसने सेठ से कहा “आज आपकी और मेरी तीसरी मुलाकात है।”
सेठ ने आश्चर्य से उसकी ओर देखा और कहा कि “नहीं हम आज पहली बार मिल रहे हैं।” 
उस आदमी ने कहा “आपने मुझे पहचाना नही। मैं वही भिखारी हूं, जो पैसे के बदले लोगों को फूल देता था। जब आपने कहा कि तुम भिखारी नहीं बल्कि एक व्यापारी हो, तभी से मैंने भीख मांगना छोड़ दिया और फूलों को व्यापार करने लगा। आज मेरा फूलों का अच्छा-खासा व्यापार है। आपकी एक सोच ने मेरी जिंदगी बदल दी, नहीं तो मैं आज भी ट्रेनों में भीख रहा होता।” 
उस आदमी की बात सुनकर सेठ ने कहा कि “तुम्हारी सफलता का कारण मैं नहीं बल्कि तुम खुद हो। तुमने अपनी सोच को बड़ा किया और असंभव को संभव कर दिखाया।”

ये भी पढ़ें- Life Management: राजा जंगल में फंस गया, एक तोते ने डाकुओं को सूचना दी, दूसरे ने राजा को बचा लिया…फिर क्या हुआ?
 

निष्कर्ष ये है कि…
जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है, जरूरत है तो बस अपनी सोच का दायरा बढ़ाने की। जिस दिन आपने अपनी सोच को बड़ा कर लिया, उस दिन आपको दुनिया की हर वो चीज मिल जाएगी, जो आप चाहते हैं।

 

Latest Videos

ये भी पढ़ें...

Life Management: शिष्य गुरु के लिए पानी लाया, वो पानी कड़वा था, फिर भी गुरु ने उसकी प्रशंसा की…जानिए क्यों?


Life Management: घर को जलता देख पिता घबरा गए, तभी बेटे ने आकर ऐसी बात कही कि उनकी चिंता दूर हो गई

Life Management: राजा ने बच्ची को भोजन दिया, उसमें एक रत्न भी था, बच्ची की मां ने उसे देखा तो क्या किया?

Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar