दो दोस्तों में विवाद हो गया, गुरु ने इस अनोखे तरीके से उन्हें समझाया कि बोले गए अपशब्द वापस नहीं आते

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे गुस्से में आकर किसी को कुछ भी बोल देते हैं, बाद में गलती का अहसास होने पर माफी भी मांग लेते हैं। ऐसा करके उन्हें लगता है कि उन्होंने अपनी गलती सुधार ली है, जबकि ऐसा होता नहीं है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 8:00 AM IST

उज्जैन. शब्दों का घाव इतनी आसानी से नहीं भर पाते। जीवनभर उनका दर्द हमेशा बना रहता है। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि बिना सोचे-समझे किसी को भी भला-बुरा नहीं कहना चाहिए, क्योंकि छोड़े गए तीर की तरह अपशब्द भी वापस नहीं आते।

ये भी पढ़ें- एक भिखारी रोज बड़बड़ाता था, परेशान होकर महिला ने उसकी रोटी में जहर मिला दिया, क्या भिखारी ने वो रोटी खाई?

जब दो किसानों के बीच हो गया विवाद
किसी गांव में दो किसान पास-पास रहते थे। दोनों में बहुत भाईचारा था। एक बार किसी बात पर दोनों में बहस हो गई। एक किसान ने दूसरे को बहुत भला-बुरा कहा, लेकिन दूसरा किसान चुपचाप सुनता रहा। कुछ दिन बाद जिस किसान ने दूसरे को भला-बुरा कहा था, उसे अपनी गलती का अहसास हुआ।
मन में पछतावा होने पर वो किसान अपने गुरु के पास गया और पूछा कि “अब मुझे क्या करना चाहिए?” 
संत ने किसान से कहा, ” पहले पहले तुम खूब सारे पंख इकठ्ठा कर लो और उन्हें गांव के बीचो-बीच जाकर रख दो। इसके बाद उन सभी पंखों को हवा में उड़ा देना। इसके बाद पुन: वो सभी पंख इकट्ठे कर मेरे पास लेकर आना।” 
किसान ने गुरुजी की बात कुछ समझ नहीं आई, लेकिन फिर भी उसने ऐसा ही किया। इसके बाद जब वो आश्रम में पहुंचा और गुरु से मिला।
गुरु ने उससे पूछा “क्या हवा में उड़ाने के बाद सभी पंख तुमने पुन: इकट्ठे कर लिए?”
किसान ने कहा “नहीं, गुरुजी, उनमें से सिर्फ कुछ पंख में मैं इकट्ठे कर पाया, बाकी तो सभी इधर-उधर उड़ चुके थे।”
गुरु ने किसान ने कहा”ठीक इस तरह तुम्हारे द्वारा कहे गए शब्दों के साथ होता है, तुम आसानी से इन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो पर चाह कर भी वापस नहीं ले सकते।”
किसान को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने दूसरे किसान के पास जाकर माफी मांग ली और दोबारा उसे न करने का निश्चय किया।
निष्कर्ष ये है कि…
किसी को कुछ कड़वा बोलने से पहले ये याद रखें कि भला-बुरा कहने के बाद कुछ भी कर के अपने शब्द वापस नहीं लिए जा सकते। ज्यादा से ज्यादा आप माफी मांग सकते हैं, लेकिन उस आदमी के मन में आपके प्रति दुराभाव हमेशा बना रहता है। 

ये भी पढ़ें... 

जब 2 दिन भूखा रहने के बाद राजा के बेटे को समझ में आ गया जिंदगी का असली सच


पिता और बेटा गधे पर बैठकर जा रहे थे, लोगों ने कहा ’कितने निर्दयी है, दोनों पैदल चलने लगे…फिर क्या हुआ?

भिखारी ने सेठ से पैसे मांगे, सेठ ने कहा “बदले में तुम मुझे क्या दोगे? ये सुनकर भिखारी ने क्या किया?

पिता को कपड़े सीते देख बेटे ने पूछा “आप कैंची पैरों में और सुई टोपी में क्यों लगाते हैं? पिता ने बताई खास वजह

एक व्यक्ति ने दुकान पर बाल कटवाए और बोला “दुनिया में नाई होते ही नहीं है”…जानिए इसके पहले और बाद में क्या हुआ?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो