सांप से जुड़े 7 मिथः क्या सांप दूध पीते हैं, क्या सांप बदला लेते हैं? जानें समाज में फैली मान्यताएं और उनका सच

धर्म ग्रंथों के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी (nagpanchami 2022) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 2 अगस्त, मंगलवार को है। धर्म ग्रंथों में भी इस पर्व से जुड़ी कई कथाएं और महत्व के बारे में बताया गया है।

उज्जैन. इस बार नागपंचमी (nagpanchami 2022) का पर्व 2 अगस्त, मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन नागदेवता की पूजा मुख्य रूप से की जाती है। मान्यता है कि इस दिन नागदेवता की पूजा करने से सर्प भय से मुक्ति मिलती है। हमारे समाज में सांपों से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं जैसे- क्या इच्छाधारी सांप होते हैं, क्या सांपों के पास मणि होती है, क्या उड़ने वाले सांप भी होते हैं आदि? उज्जैन स्थित सर्प अनुसंधान केंद्र के संचालक और सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले ने अपनी पुस्तक में इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। नागपंचमी के मौके पर जानिए सांपों से जुड़ी मान्यताएं (myths about snakes) और उसकी सच्चाई… 

क्या सांप सचमुच दूध पीते हैं? 
सर्प विज्ञानी मुकेश इंगले के अनुसार, सांप पूरी तरह से मांसाहारी जीव है। ये पक्षियों के अंड़े और छोटे-छोटे जीव-जंतु का शिकार करता है। सांप द्वारा दूध पीने की मान्यता पूरी तरह से गलत है। नागपंचमी पर कुछ लोग सांपों को दूध पिलाने के नाम पर उनके साथ अत्याचार करते हैं। इस कारण कुछ सांपों की असमय मृत्यु हो जाती है। इसलिए भूलकर भी सांपों को दूध नहीं पिलाना चाहिए। 

क्या सचमुच होते हैं इच्छाधारी सांप?
सांपों के इच्छाधारी होने की मान्यता भी हमारे समाज में प्रचलित है। सर्प विज्ञानी मुकेश इंगले इसे भी सिरे से नकारते हैं। उनके अनुसार, इच्छाधारी सांप सिर्फ मनुष्यों का अंधविश्वास और कोरी कल्पना है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं। इस विषय पर अनेक फिल्में बनाई जा चुकी हैं, इसलिए इस मान्यता को बल मिलता रहा है। हालांकि, ये मान्यता पूरी तरह से गलत है।

Latest Videos

क्या सांप के पास मणि भी होती है?
मान्यता के अनुसार, जो सांप काफी वृद्ध होते हैं, उनके पास मणि भी होती है। ये मान्यता भी सरासर गलत है। सर्प विज्ञानी मुकेश इंगले ने अपनी पुस्तक में बताया है कि तमिलनाडु के इरुला जनजाति के लोग जो सांप पकड़ने में माहिर होते हैं वे भी मणिधारी सांप के होने से इनकार करते हैं।

क्या बीन की धुन पर नाचते हैं सांप?
हम कई बार देखते हैं कि खेल-तमाशा दिखाने वाले लोग सांप को बीन की धुन पर नचाने का दावा करते हैं, जबकि ऐसा होता नहीं है। सांपों की नजर ऐसी है कि वह सिर्फ हिलती-डुलती वस्तुओं को देखने में अधिक सक्षम हैं, इसलिए सपेरे की बीन को इधर-उधर लहराता देखकर नाग उस पर नजर रखता है और उसके अनुसार ही अपने शरीर को लहराता है। 

क्या है दो मुंह वाले सांपों की सच्चाई?
एक मान्यता ये भी है कि दो मुंह वाले सांप भी होते हैं यानी ऐसे सांपों के दोनों सिरों पर मुंह होता है। सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले के अनुसार, किसी भी सांप के दोनों सिरों पर मुंह नहीं होते। एक खास प्रजाति के सांपों की पूछ नुकीली न होकर मोटी होती है। कुछ लोग ऐसे सांपों की पूंछ पर चमकीले पत्थर लगा देते हैं जो आंखों की तरह दिखाई देते हैं और देखने वाले को यह लगता है कि इस सांप को दोनों सिरों पर दो मुंह हैं। जबकि ऐसा होता नहीं है।

क्या सांप बदला लेते हैं?
सांपों से जुडी एक मान्यता ये भी है कि सांप अपने साथी की हत्या का बदला लेता है। सर्प विशेषज्ञ मुकेश इंगले ने अपनी पुस्तक में इस मान्यता का भी खंडन किया है। उनके अनुसार, सांप अल्पबुद्धि वाले जीव हैं। सांपों का मस्तिष्क इतना विकसित नहीं होता कि ये किसी घटनाक्रम को याद रख सकें। ऐसी स्थिति में साथी का बदला लेने की मान्यता पूरी तरह से गलत है।

क्या सांप किसी को भी सम्मोहित कर सकते हैं?
कुछ फिल्मों में बताया गया है कि सांपों में एक एक अद्भुत शक्ति होती है, जिसके सहारे वे किसी को भी सम्मोहित कर लेते हैं। इसके बाद वो व्यक्ति पूरी तरह से उसके वश में हो जाता है। यह भी अंधविश्वास और कोरी कल्पना के अलावा कुछ नहीं है।


ये भी पढ़ें-

Nagpanchami 2022: किस ऋषि का नाम लेने से डरकर भाग जाते हैं सांप, क्या है उनके और सांपों के बीच कनेक्शन?


Nagpanchami 2022: जिंदगी बर्बाद कर देता है ये अशुभ योग, 2 अगस्त को शुभ योग में करें ये 3 उपाय

Sawan 2022: सावन में करें ये छोटा-सा उपाय, घर बैठे मिल जाएगा 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा का फल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'