1 हजार साल पुराना है ये देवी मंदिर, यहां आकर टूट गया था औरंगजेब का घमंड

Published : Oct 09, 2021, 10:06 AM IST
1 हजार साल पुराना है ये देवी मंदिर, यहां आकर टूट गया था औरंगजेब का घमंड

सार

इन दिनों देवी मंदिरों में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हर कोई माता के दर्शनों के लिए लालायित है। नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) में हर देवी मंदिर में ऐसा ही नजारा है। आज हम आपको राजस्थान के प्रसिद्ध जीण माता मंदिर के बारे में बता रहे हैं।

उज्जैन. राजस्थान (Rajasthan) का प्रसिद्ध जीण माता मंदिर सीकर जिले के गोरिया गांव के दक्षिण मे पहाड़ों पर स्थित है। जीण माता (Jeenmata Temple) का वास्तविक नाम जयंती माता है। घने जंगल से घिरा हुआ मंदिर तीन छोटे पहाड़ों के संगम पर स्थित है। भक्त दूर-दूर से यहां दर्शनों के लिए आते हैं। इस मंदिर से जुड़ी कई किवदंतियां भी हैं।

1 हजार साल पुराना है मंदिर
इस मंदिर में संगमरमर का विशाल शिवलिंग और नंदी प्रतिमा मुख्य आकर्षण है। इस मंदिर के बारे में कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता का मंदिर 1000 साल पुराना माना जाता है। जबकि कई इतिहासकार आठवीं सदी में जीण माता मंदिर का निर्माण काल मानते हैं। जीण माता मंदिर में हर साल चैत्र नवरात्रि और आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि में मेला लगता है। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में बारहों मास अखण्ड दीप जलता रहता है।

औरंगजेब का टूटा था घमंड
लोक मान्यता के अनुसार, एक बार मुगल बादशाह औरंगजेब ने राजस्थान के सीकर में स्थित जीण माता (Jeen Mata Temple) और भैरों मंदिर को तोड़ने के लिए अपने सैनिकों को भेजा। जीण माता ने अपना चमत्कार दिखाया और वहां पर मधुमक्खियों के एक झुंड ने मुगल सेना पर धावा बोल दिया था। मधुमक्खियों के काटे जाने से बेहाल पूरी सेना घोड़े और मैदान छोड़कर भाग खड़ी हुई। माना जाता है कि उस वक्त बादशाह की हालत बहुत गंभीर हो गई। तब बादशाह ने अपनी गलती मानकर माता को अखंड ज्योति जलाने का वचन दिया, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं करता।

कैसे पहुंचें?
- जीण माता (Jeen Mata Temple) मंदिर सीकर से लगभग 15 कि.मी. दूर स्थित है। सीकर स्टेशन से यहां प्रायवेट टैक्सी या बस द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।
- सीकर राष्ट्रीय राजमार्गों से भी जुड़ा हुआ है। निजी वाहनों द्वारा यहां पहुंचना बहुत ही सुगम है।
- सीकर के सबसे नजदीक एयरपोर्ट जयपुर है। जो लगभग 115 किमी है। यहां से ट्रेन या बस द्वारा सीकर पहुंचा जा सकता है और यहां से जीण माता मंदिर।

नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

परंपराएं: नवरात्रि में व्रत-उपवास क्यों करना चाहिए, इस दौरान क्यों किया जाता है कन्या पूजन?

नवरात्रि के तीसरे दिन करें देवी चंद्रघंटा की आराधना, ये है पूजा विधि, मंत्र, उपाय और 9 अक्टूबर के शुभ मुहूर्त

नवरात्रि में योग-साधना कर जाग्रत करें शरीर के सप्तचक्र, हर मुश्किल हो जाएगी आसान

नवरात्रि में तंत्र-मंत्र और ज्योतिष के ये उपाय करने से दूर हो सकती है आपकी हर परेशानी

इस मंदिर में दिन में 3 बार अलग-अलग रूपों में होती है देवी की पूजा, 51 शक्तिपीठों में से एक है ये मंदिर

ढाई हजार साल पुराना है राजस्थान का ये देवी मंदिर, इससे जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं

इस वजह से 9 नहीं 8 दिनों की होगी नवरात्रि, जानिए किस दिन कौन-सा शुभ योग बनेगा

मां शैलपुत्री से सिद्धिदात्री तक ये हैं मां दुर्गा के 9 रूप, नवरात्रि में किस दिन कौन-से रूप की पूजा करें?

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम