Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी पर व्रत न करें तो भी ये 1 चीज भूलकर न खाएं, जानिए कारण?

हिंदू धर्म में हर तिथि का एक विशेष महत्व बताया गया है। इन सभी तिथियों में एकादशी तिथि का महत्व सबसे अधिक है क्योंकि इसके स्वामी स्वयं भगवान विष्णु है।
 

उज्जैन. पंचांग के अनुसार महीने के दोनों पक्ष (शुक्ल व कृष्ण) में एकादशी तिथि आती है। इस तरह एक महीने में 2 एकादशी तिथि के अनुसार पूरे साल में 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं। जिस साल अधिक मास होता है, इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। इन सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2022) का महत्व सबसे अधिक माना गया है। इस बार ये व्रत 10 जून (पंचांग भेद के कारण 11 जून को भी) किया जाएगा। हर एकादशी (Nirjala Ekadashi 2022 Tradition) तिथि से जुड़े कुछ विशेष नियम (Nirjala Ekadashi 2022 Rules) होते हैं, लेकिन एक नियम ऐसा है जो हर एकादशी पर लागू होता है वो है एकादशी तिथि पर चावल न खाना। आगे जानिए इस नियम से जुड़ी खास बातें… 

जानिए एकादशी से जुड़ा ये खास नियम
वैसे तो जो लोग निर्जला एकादशी पर व्रत करते हैं, उन्हें इस दिन कुछ भी खाना-पानी नहीं चाहिए, लेकिन जो लोग व्रत नहीं करते, उन्हें भी इस दिन चावल भूल से भी नहीं खाना चाहिए।  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग एकादशी तिथि पर चावल खाते हैं, उन्हें अगले जन्म में रेंगने वाले जीव के रूप में जन्म लेना पड़ता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता शक्ति के क्रोध से बचने के लिए महर्षि मेधा ने शरीर का त्याग कर दिया और उनके अंश पृथ्वी में समा गए और बाद में उसी स्थान पर वे चावल के रूप में उत्पन्न हुए। इस कारण चावल को जीवित माना जाता है। जिस दिन महर्षि मेधा का अंश पृथ्वी में समाया उस दिन एकादशी तिथि थी। इसलिए एकादशी पर चावल नहीं खाने की परंपरा है। 

चावल में अधिक होती है जल तत्व की मात्रा
एकादशी तिथि पर चावल न खाने की पीछे एक और कारण भी है वो ये है कि चावल में जल तत्व की मात्रा अधिक होती है क्योंकि ये पानी में ही उत्पन्न होता है और पानी में ही पकता है। चावल में जल तत्व की मात्रा अधिक होने से इस पर चंद्रमा का प्रभाव अधिक पड़ता है। एकादशी तिथि पर चावल खाने से शरीर में जल की मात्रा बढ़ती है इससे मन विचलित और चंचल हो जाता है। जिसके कारण मन में अनुचित विचार आते हैं, इसलिए एकादशी पर चावल और इससे बनी चीजें खाना वर्जित माना गया है।
 

ये भी पढ़ें-

Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए किस दिन करें ये व्रत?


Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी पर ध्यान रखें ये बातें, जानिए क्या करें और क्या नहीं?

Nirjala Ekadashi 2022 Katha: निर्जला एकादशी को क्यों कहते हैं भीमसेनी एकादशी? जानिए इससे जुड़ी रोचक कथा

Nirjala Ekadashi 2022: 10 जून को किया जाएगा निर्जला एकादशी व्रत, जानिए इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी