पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को आएंगे महाकाल, लेकिन नहीं कर पाएंगे ये खास काम, जानें वजह?

11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उज्जैन में लगभग 800 करोड़ की राशि से बने महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री किस समय उज्जैन आएंगे और कितनी दूर यहां रूकेंगे। इसका जानकारी प्रशासन के पास पहुंच चुकी है।
 

उज्जैन. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) बनने के बाद पहली बार महाकाल दर्शन (Mahakaal temple Ujjain) करने उज्जैन आ रहे हैं। महाकाल आने वाले वे देश के पांचवें प्रधानमंत्री होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 11 अक्टूबर को मोदी शाम 5.30 पर उज्जैन पहुंचेंगे। वे शंख द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। चूंकि महाकालेश्वर शिवलिंग पर शाम 5 बजे बाद जल चढ़ाना बंद हो जाता है इसलिए पीएम भगवान महाकाल को जल नहीं चढ़ा पाएंगे, वे सिर्फ सूखी पूजा ही कर पाएंगे। दर्शन-पूजन के बाद वे श्री महाकाल लोक (Mahakaal Lok) का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद क्षिप्रा नदी के किनारे स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड पर मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

मोदी से पहले कितने पीएम आ चुके हैं महाकाल
महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आनंद शंकर व्यास के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 5वें प्रधानमंत्री होंगे, जो महाकाल दर्शन करने उज्जैन आ रहे हैं। इनके पहले प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, मोरारजी देसाई, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। 

Latest Videos

उज्जैन में रहेगा दीपावली जैसा माहौल
महाकाल लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। लोगों से 11 अक्टूबर को घरों में दीपक लगाने की अपील की जा रही है, वहीं सरकारी भवनों पर भी भव्य लाइटिंग की जाएगी। कार्यक्रम में बुलाने के लिए आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग मोदी की जनसभा में आएं। कार्यक्रम के पहला निमंत्रण स्वयं मुख्यमंत्री चिंतामण गणेश को देंगे।

क्या है महाकाल लोक प्रोजेक्ट?
उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण कर इसे भव्य रूप दिया जा रहा है। इसके पहले चरण में लगभग 800 करोड़ का खर्च आया है। पहले इस प्रोजेक्ट का नाम महाकाल कॉरीडोर था, जिसे बाद में बदलकर महाकाल लोक किया गया क्योंकि पुराणों में इस स्थान को महाकाल वन के नाम से जाना जाता था। महाकाल लोक लगभग 20 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है, जहां भक्तों के लिए कई सुविधाएं जुटाई गई हैं। महाकाल लोग में में 52 म्यूरल (भित्ती, चित्र), 80 स्कल्प्चर और 200 मूर्तियां बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें-

Papankusha Ekadashi 2022: कब है पापांकुशा एकादशी? ये व्रत करने से मिलती है पापों से मुक्ति

Mahakal Lok Ujjain: क्यूआर कोड स्कैन करते है सुन सकेंगे शिव कथाएं, ये खास ‘एप’ करना होगा डाउनलोड

October 2022 Festival Calendar: अक्टूबर 2022 में कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा? जानें पूरी डिटेल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar