इस बार सावन मास (Sawan 2022) की शुरूआत 14 जुलाई से हो चुकी है, जो 11 अगस्त तक रहेगा। सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। लगभग हर हिंद परिवार में एक छोटा मंदिर जरूर होता है और उसमें शिवजी की प्रतिमा या शिवलिंग जरूर होता है।
उज्जैन. धर्म ग्रंथों में शिव पूजा से जुड़े कई नियम बताए गए हैं। हालांकि बहुत कम लोग इन नियमों के बारे में जानते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, जिन घरों में शिवलिंग की स्थापना व पूजा विधि-विधान से नहीं होती, वहां कुछ न कुछ परेशानी जरूर होती है। इसलिए जिन लोगों के घर में शिवलिंग स्थापित है, उन लोगों को कुछ खास बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए। आगे जानिए इन बातों के बारे में…
घर में कितना बड़ा शिवलिंग होना चाहिए
धर्म ग्रंथों के अनुसार, अगर आप अपने घर में शिवलिंग की पूजा करना चाहते हैं तो इसके आकार पर आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए। घर में हाथ के अंगूठे के बराबर का शिवलिंग रखना शुभ होता है। इससे अधिक बड़ा शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए। इससे वास्तु दोष की बढ़ सकता है। शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग के साथ ही देवी पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय स्वामी और नंदी की छोटी सी प्रतिमा भी जरूर रखें। इन सभी की संयुक्त रूप से पूजा करने से जल्दी शुभ फल मिलते हैं।
शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करें?
विद्वानों का मानना है कि शिवलिंग परमपिता महादेवा का निराकार स्वरूप है। यानी जिसका कोई आकार नहीं होता। यदि शिवलिंग हल्का खंडित भी हो जाए तो भी उसकी पूजा की जा सकती है। पूर्ण रूप से खंडित शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर उसके स्थान पर नए शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए। जबकि शिव प्रतिमा महादेव का साकार स्वरूप है, ये अगर थोड़ी भी खंडित हो जाए तो इसकी पूजा न करते हुए इसका विसर्जन करना ही उत्तम रहता है।
कितने शिवलिंग रखें घर के पूजा स्थान पर?
घर के पूजा स्थान पर कितने शिवलिंग रख सकते हैं, इसको लेकर भी धर्म ग्रंथों में बताया गया है। उसके अनुसार, पूजा स्थान पर एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। एक से अधिक शिवलिंग एक स्थान पर रखने से इनकी ऊर्जाओं में टकराहट होती है जो शुभ नहीं होता। कोशिश करनी चाहिए कि घर का मंदिर जहां शिवलिंग स्थापित है थोड़े खुले स्थान पर हो ताकि शिवलिंग की ऊर्जा पूरे घर में फैल सके।
ये भी पढ़ें-
Nagpanchami 2022: इस बार कब है नागपंचमी, क्यों मनाते हैं पर्व, इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?
Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बनेगा ये शुभ योग, गुड लक के लिए करें राशि अनुसार ये आसान उपाय
Hariyali Amavasya 2022 Date: कब मनाया जाएगा हरियाली अमावस्या पर्व, जानिए इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?