संगम तट पर एक महीने तक रहते हैं लोग, इसे कहते हैं कल्पवास, इसके कठोर नियम जानकर दंग रह जाएंगे आप

18 जनवरी, मंगलवार से माघ मास (Magh month) शुरू हो चुका है। मघा नक्षत्र से युक्त पूर्णिमा होने के कारण इस महीने का नाम माघ पड़ा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार भारतीय संस्कृति में वैसे तो सभी महीनों का महत्व है, लेकिन माघ मास को विशेष स्थान प्राप्त है।

उज्जैन. ऐसी मान्यता है कि माघ महीने में तीर्थ और पवित्र नदियों के जल में डुबकी लगाने से पापमुक्त होकर स्वर्ग प्राप्त होता है। माघ मास में पुण्य प्राप्ति के लिए श्रद्धालु गंगा-यमुना के संगम स्थल पर माघ मास में पूरे तीस दिनों तक यानी पौष पूर्णिमा से माघ मास की पूर्णिमा तक कल्पवास करते हैं। 

ये है कल्पवास का अर्थ
कल्पवास शब्द में 'कल्प' का अर्थ है युग और 'वास कर अर्थ है रहना। अर्थात किसी पवित्र भूमि में कठिनाई के साथ अनुरक्ति और विरक्ति दोनों भावनाओं से प्रेरित होकर निश्चित समय तक रहने को कल्पवास कहते हैं। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान के साथ जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े, कंबल और आग तापने के लिए लकड़ी आदि का दान एवं धन और अनाज देने से अनंत पुण्य फल प्राप्त होता है।

ये हैं कल्पवास के नियम
1.
कल्पवास करने वाले श्रृद्धालु को एक महीने यानी पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक संगम तट पर कुटिया बनाकर रहना होता है।
2. इस महीने के दौरान कल्पवासी सिर्फ 1 समय सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं।
3. कल्पवासी प्रतिदिन तीन बार गंगा में स्नान करते हैं और अधिकांश समय भगवान के भजन में लगे रहते हैं।
4. कल्पवास के दौरान जमीन पर सोना और ब्रह्मचर्य का पालन करना प्रमुख है।
5. जो भी व्यक्ति कल्पवास करता है, उसे अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखना होता है जैसे- धू्म्रपान, तंबाकू आदि।
6. कल्पवास के दौरान व्यक्ति संकल्पित क्षेत्र से बाहर नहीं जा सकता।
7. कल्पवास के दौरान झूठ ना बोलना, घर-गृहस्थी की चिंता से मुक्त रहना, शिविर में तुलसी का पौधा रोपना आदि नियमों का भी पालन करना होता है।
8. खुद या पत्नी के बनाए भोजन को ग्रहण करना, उपदेश सत्संग में भाग लेना, जमीन पर सोना, स्वल्पाहार या फलाहार का सेवन ये नियम भी कल्वपास में पूरे करने पड़ते हैं। 
9. सांसारिक चिंता से मुक्ति, इंद्रियों पर संयम, पितरों का पिंडदान, ब्रह्मचर्य का पालन, अहिंसा, विलासिता का त्याग प्रमुख रूप कल्पवास के नियमों में शामिल है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

16 फरवरी तक रहेगा माघ मास, इस महीने में करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, दूर होंगे ग्रहों के दोष

Latest Videos


हिंदू पंचांग का 11वां महीना माघ 18 जनवरी से, ये उपाय करने से घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि


माघ मास में 20 दिन रहेंगे व्रत-त्योहार, इस महीने गंगाजल में निवास करते हैं भगवान विष्णु, ये हैं अन्य खास बातें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला