परंपरा: पूजा-पाठ व अन्य शुभ कामों में चावल का उपयोग क्यों किया जाता है?

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान कई चीजों का उपयोग किया जाता है। इन्हीं में से एक है चावल, जिसे अक्षत भी कहा जाता है। कोई भी पूजा बिना चावल यानी अक्षत के पूर्ण नहीं होती। किसी भी पूजा के समय गुलाल, हल्दी, अबीर और कुंकुम अर्पित करने के बाद चावल चढ़ाया जाता है।

उज्जैन. शास्त्रों के अनुसार, पूजन कर्म में चावल का काफी महत्व रहता है। देवी-देवताओं को तो इसे समर्पित किया ही जाता है, साथ ही किसी व्यक्ति को जब तिलक लगाया जाता है, तब भी अक्षत का उपयोग किया जाता है। आगे जानिए पूजा-पाठ आदि में क्यों किया जाता है चावल का उपयोग…

- कुंकुम, गुलाल, अबीर और हल्दी की तरह चावल में कोई विशिष्ट सुगंध नहीं होती और न ही इसका विशेष रंग होता है। इसलिए मन में यह जिज्ञासा उठती है कि पूजा में अक्षत का उपयोग क्यों किया जाता है? दरअसल, अक्षत पूर्णता का प्रतीक है। अर्थात यह टूटा हुआ नहीं होता है। इसलिए पूजा में अक्षत चढ़ाने का अभिप्राय यह है कि पूजन अक्षत की तरह पूर्ण हो।
- अन्न में श्रेष्ठ होने के कारण भगवान को चढ़ाते समय यह भाव रहता है कि जो कुछ अन्न हमें प्राप्त होता है, वह भगवान की कृपा से ही मिलता है। इसलिए हमारे अंदर यह भावना भी बनी रहे। इसका सफेद रंग शांति का प्रतीक है। इसीलिए पूजा में अक्षत एक अनिवार्य सामग्री है, ताकि ये भाव हमारे अंदर हमेशा बने रहे।
- भगवान को चावल चढ़ाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि चावल टूटे हुए न हों। चावल साफ एवं स्वच्छ होने चाहिए। शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से शिवजी अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों को अखंड चावल की तरह अखंड धन, मान-सम्मान प्रदान करते हैं। श्रद्धालुओं को जीवनभर धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
- पूजा के समय अक्षत इस मंत्र के साथ भगवान को समर्पित किए जाते हैं-
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठकुङ्कमाक्ता: सुशोभिता:।
मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥  

- इस मंत्र का अर्थ है कि हे परमेश्वर! कुंकुम के रंग से सुशोभित यह अक्षत आपको समर्पित कर रहा हूं, कृपया इसे स्वीकार करें। इसका यही भाव है कि अन्न में अक्षत यानी चावल को श्रेष्ठ माना जाता है। इसे देवान्न भी कहा गया है। अर्थात देवताओं का प्रिय अन्न है चावल। अत: इसे सुगंधित द्रव्य कुंकुम के साथ आपको अर्पित कर रहे हैं।

हिंदू धर्म ग्रंथों की इन शिक्षाओं के बारे में भी पढ़ें

Latest Videos

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

Garuda Purana में छिपे हैं सुखी और सफल जीवन के सूत्र, हमेशा ध्यान रखें ये 6 बातें

Brahmavaivarta Puran: जो व्यक्ति रखता है इन बातों का ध्यान, उसकी लाइफ में नहीं आती कोई परेशानी

Mantra: नहाते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए, धर्म ग्रंथों में स्नान के कितने प्रकार बताए गए हैं?

गरुड़ पुराण: ये 4 बुराइयों को आज ही छोड़ दें, नहीं तो जीवन में कभी सुख नहीं मिलेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच