इन 4 तरह के लोगों के पास भूलकर भी नहीं जाना चाहिए, इनसे सलाह लेने से भी बचें

महात्मा विदुर (Vidur Niti) महाभारत (Mahabharata) के प्रमुख पात्रों में से एक है। उन्होंने कभी अधर्म की बात नहीं की, वे हमेशा धर्म के मार्ग पर ही चलते रहे। समय-समय पर उन्होंने धृतराष्ट्र को समझाया भी।

Manish Meharele | Published : May 18, 2022 12:47 PM IST / Updated: May 18 2022, 06:34 PM IST

उज्जैन. महात्मा विदुर की नीतियां आज के समय में भी प्रासंगिक हैं। उनकी बताई गई बातों को विदुर नीति के रूप में संकलित किया गया है। विदुर नीति में महात्मा विदुर ने कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है कि इन लोगों के पास भूलकर भी कभी सलाह लेना नहीं जाना चाहिए, नहीं तो आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। या फिर उनकी बातों में आकर आप कोई निर्णय गलत भी ले सकते हैं। जिसके कारण आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आगे जानिए कौन-हैं वे लोग, जिनसे सलाह लेने से बचना चाहिए…

1. जो लोग बहुत जल्दबाजी में काम करते हैं

जो लोग बिना सोचे-समझे और जल्दबाजी में काम करते हैं, ऐसे लोगों से सलाह नहीं लेना चाहिए क्योंकि उनके खुद के निर्णय ही ठीक नहीं रहते। ऐसे में वे दूसरे लोगों को सही सलाह कैसे दे सकते हैं। ऐसे लोगों से सलाह लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है और जो व्यक्ति ऐसे लोगों की बात मानता है, भविष्य में उसे भी पछताना पड़ता है।

2. चाटुकारिता करने वाले

जो लोग हमेशा चापलूसी करते रहते हैं, ऐसे लोगों से भी सलाह लेने से बचना चाहिए। चाटुकार व्यक्ति कभी भी आपको सही सलाह नहीं देगा बल्कि आपको खुश करने के लिए आपकी हां में हां मिलाएगा, भले ही आप गलत भी हो तो भी। ऐसे लोगो कभी आपकी कमियां आपको नहीं बताते और आपको खुश करके अपना स्वार्थ पूरा करते रहते हैं।

3. अल्पबुद्धि वालों से

महात्मा विदुर के अनुसार, जिन लोगों को कम समझ है या जिन्हें उस क्षेत्र का ज्ञान न हो, ऐसे लोगों से भी सलाह लेने से बचना चाहिए। ऐसे लोग आपकी गुप्त बातें जानकर अंजाने में ही सही दूसरों लोगों को बता सकते हैं। इससे आपकी योजना का भांडाफोड़ हो सकता है और नया काम शुरू होने से पहले ही खटाई में पड़ सकता है।

4. दीर्घसूत्री व्यक्ति (ज्यादा सोचने वाले)

दीर्घसूत्री व्यक्ति वो होता है जो आपकी बात को समझेगा तो सही, लेकिन उस पर इतना मंथन करेगा कि पॉजिटिव से ज्यादा निगेटिव बातें बताने लगेगा। कभी-कभी ऐसे लोग अंतिम समय तक सोच-विचार में ही उलझे रहते हैं और काम का समय निकल जाता है। विदुर जी कहते हैं कि जो व्यक्ति समझदारी से विचार करके परिस्थिति को समझता हो उसी से सलाह लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-

बड़े काम के हैं हथेली पर मौजूद 3 तिल, इनके होने से पता चलता है मालामाल रहेंगे या कंगाल

 

ये छोटे-छोटे संकेत करते हैं बड़े धन लाभ की ओर ईशारा, क्या आप भी हैं ऐसे खुशकिस्मत?

Shani Jayanti 2022: 30 मई को शनि जयंती, वट सावित्री और सोमवती अमावस का योग, जानिए क्यों खास हैं ये तीनों पर्व?



 

Share this article
click me!