सार
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है यानी इनकी कृपा से ही हमें जीवन में सुख-समृद्धि और पैसों से जुड़े सभी सुख मिलते हैं। हर कोई चाहता है कि उसके पास पैसा और सभी ऐशो-आराम हो, लेकिन सभी लोगों के साथ ऐसा नहीं होता।
उज्जैन. कई बार देखने में आता है कि कुछ लोग बिना ज्यादा मेहनत किए भी काफी धन कमा लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन लाभ के पहले कुछ आसान संकेत भी हमें मिलते हैं जो बताते हैं कि निकट भविष्य में हमें पैसों से जुड़े फायदे हो सकते हैं। बस जरूरत है तो उन सकेंतों को समझने की। आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे, जो धन आगमन के बारे में बताते हैं…
घर में काली चींटियां दिखने लगे तो…
शकुन शास्त्र के अनुसार, घर में अचानक अधिक संख्या में काली चींटियां दिखने लगे तो समझ जाना चाहिए कि कहीं से धन लाभ के योग बन रहे हैं। ऐसी स्थिति में आपका काफी लंबे समय से अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है या किसी नए स्त्रोत से पैसा आ सकता है। बिजनेस में कोई बड़ी डील हो सकती है जो निकट भविष्य में धन लाभ का कारण बन सकती है। या फिर नौकरी में अच्छा इंक्रीमेंट भी हो सकता है।
घर में चिड़िया का घोंसला बनाना...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में यदि चिड़ियां अपना घोंसला बना ले तो ये बहुत ही शुभ शकुन होता है। हालांकि ये बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा हो जाए तो समझिए आपकी किस्मत चमकने वाली है। ऐसी स्थिति में एक नहीं कई माध्यमों से धन लाभ हो सकता है।
सपने में दिखें यह चीजें...
स्वप्न ज्योतिष में भी धन लाभ के संकेत बताए गए हैं। उसके अनुसार यदि किसी व्यक्ति को रात में सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, हाथी, बंसी, नेवला, शंख, छिपकली, सांप, गुलाब आदि चीजें दिखाई दें तो इसे धन लाभ का संकेत समझना चाहिए। इनके अलावा सपने में अन्य बहुत सी चीजें दिखना धन की देवी मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का संकेत देती हैं। उनसे भी चल-अचल संपत्ति से जुड़े फायदे होने के योग बनते हैं।
घर से निकलते समय कपिला गाय का दिखना...
शकुन शास्त्र में गाय को बहुत ही शुभ माना गया है। घर से निकलते समय यदि कपिला (पीले) रंग की गाय दिख जाए तो ये बहुत ही शुभ संकेत समझना चाहिए। कपिला गाय भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय मानी जाती है। पीले रंग की होने से इस पर गुरु का प्रभाव भी होता है। ऐसी गाय को दिखना बहुत ही शुभ फल और धन लाभ देने वाला माना गया है।
ये भी पढ़ें-
Shani Jayanti 2022: 30 मई को शनि जयंती, वट सावित्री और सोमवती अमावस का योग, जानिए क्यों खास हैं ये तीनों पर्व?
मंगल ग्रह के परिवर्तन से इन 4 राशि वालों के शुरू होंगे बुरे दिन, देश-दुनिया पर भी पड़ेगा असर
यात्रा पर जाते समय टूट जाए आईना या रोने लगे कुत्ता तो होता है अपशकुन, अशुभ परिणाम से बचने के लिए करें उपाय