Yogini Ekadashi 2022: 24 जून को है योगिनी एकादशी, शुभ फल पाने के लिए इस दिन क्या करें और करने से बचें?

धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है। एक साल में कुल 24 एकादशी व्रत आते हैं। इन सभी का नाम और महत्व अलग-अलग बताया गया है।

उज्जैन. इस बार 24 जून, शुक्रवार को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इसे योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2022) कहते हैं। धर्म ग्रंथों में इस एकादशी का महात्मय बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मृत्यु के बाद मनुष्य मोक्ष पाकर स्वर्ग को प्राप्त करता है। इस व्रत से जुड़े कई नियम (Yogini Ekadashi 2022 Rules) भी धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करने पर ही व्रत और पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है। आगे जानिए इस व्रत से जुड़े नियमों के बारे में…

झूठ न बोलें और न किसी की जुगली करें
एकादशी तिथि पर भूलकर भी झूठ नहीं बोलना चाहिए और न ही किसी की जुगली करनी चाहिए। ऐसा करना महापाप माना गया है। झूठ बोलने से आपके पुण्य कर्म क्षीण यानी कम होते हैं और जुगली करने से मान-सम्मान में कमी आती है। इसलिए एकादशी पर भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए, नहीं तो व्रत का पुण्य फल नहीं मिल पाता है।

मांसाहार और शराब का सेवन न करें
एकादशी तिथि पर मांसाहार का सेवन करना बहुत बड़ा पाप माना गया है। हिंदू धर्म में क्षमा न करने योग्य अपराध माना गया है। या तो इस दिन उपवास रखकर फलाहार करना चाहिए या सात्विक भोजन करना चाहिए, जिससे कि मन में किसी तरह का कोई बुरा भाव उत्पन्न न हो। साथ ही इस दिन किसी भी तरह का नशा करने से भी बचना चाहिए। 

Latest Videos

ब्रह्मचर्य का पालन करें
एकादशी के एक दिन पहले यानी दशमी तिथि की रात से ही व्रत के नियमों का पालन करते हुए ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इस नियम का पालन एकादशी तिथि की रात को भी करना चाहिए। इन दोनों ही रातों को जमीन पर सोना चाहिए यानी पलंग पर न सोते हुए जमीन पर चटाई बिछाकर सोना चाहिए।

मन में बुरे विचार न लाएं
एकादशी का व्रत सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी करना चाहिए। यानी इस दिन मन में किसी के प्रति कोई बुरे विचार नहीं आने चाहिए। यानी न किसी के बारे में बुरे बोलना चाहिए और न ही सोचना चाहिए। ऐसे विचार जो मन को उत्तेजित करें, उनके बारे में सोचने से भी व्रत का पुण्य फल प्राप्त नहीं होता। 

ये भी पढ़ें-

Yogini Ekadashi 2022: कब किया जाएगा योगिनी एकादशी व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त, कथा और महत्व

Mithun Sankranti 2022: मिथुन संक्रांति 15 जून को, ये 3 उपाय करने से मिलेंगे शुभ फल और दूर होगा ग्रहों का दोष


Ashadha Month 2022 Vrat Tyohar: आषाढ़ मास में कब, कौन-सा व्रत-त्योहार मनाया जाएगा? यहां जानिए पूरी डिटेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News