
नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम के धुबरी में रैली की। इस उन्होंने कहा, महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा ने तय किया है कि चाय बागान में काम करने वाली बहनों को प्रसूति की अवस्था में 18,000 रुपए दिए जाएंगे।
"एक षड्यंत्र हुआ। भारत को बदनाम करने के लिए टूलकिट बनाया गया। उसमें भारत के योग और चाय को बदनाम करने की योजना बनाई गई। जो लोग यह काम कर रहे थे, उन्हें संरक्षण देने का काम कांग्रेस ने किया।"
जेपी नड्डा ने कहा, असम को अगले पांच साल में बाढ़ से मुक्त किया जाएगा। इतना ही नहीं, अरुणोदय योजना के अंतर्गत 30 लाख महिलाओं को 3 हजार रुपए देने का काम करेंगे।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। कहा, राहुल गांधी बोलते हैं कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है। असम की पहचान भूपेन हजारिका हैं। असम की पहचान श्रीमन शंकरदेव जी हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.