Birth Numbar: इन तारीखों में जन्मे लोग प्यार में रहें सावधान, धोखे का खतरा!

Published : Jan 18, 2026, 11:02 AM IST

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्म की तारीख के आधार पर किसी व्यक्ति के स्वभाव, सोचने के तरीके और जीवन के सफर का अनुमान लगाया जा सकता है। माना जाता है कि कुछ खास तारीखों पर जन्मे लोगों को प्यार के मामलों में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। 

PREV
14
मूलांक क्या होता है?

किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के अंकों को जोड़ने पर जो संख्या मिलती है, उसे मूलांक कहते हैं। उदाहरण के लिए, 12 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1+2 = 3 होगा। इसी तरह, 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे सभी लोगों का मूलांक 3 माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, इस संख्या के आधार पर व्यक्तित्व के गुणों को समझा जा सकता है।

24
मूलांक 3 का स्वामी कौन है?

मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति है। जिन लोगों पर बृहस्पति का प्रभाव होता है, उनमें साहस, आत्मविश्वास और स्पष्ट विचार देखे जाते हैं। इनमें लीडरशिप क्वालिटी होती है। इनकी बातों में दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता होती है। हालांकि, कहा जाता है कि ये भावनात्मक मामलों में ज्यादा स्थिर नहीं रह पाते हैं।

34
प्यार के मामलों में आने वाली समस्याएं

मूलांक 3 वाले लोगों को प्यार के मामले में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, उनके प्रेम संबंध लंबे समय तक नहीं टिकते। पार्टनर के साथ मतभेद होना और बेवजह की गलतफहमियां होना आम बात है। कहा जाता है कि कुछ मामलों में उन्हें प्यार में धोखा भी मिल सकता है। इन वजहों से, वे लंबे समय तक अकेले रह सकते हैं। उनकी शादी में भी देरी होने की संभावना होती है।

44
कैसी होती है शादीशुदा जिंदगी?

अंक ज्योतिष के अनुसार, भले ही लव लाइफ में समस्याएं हों, लेकिन शादीशुदा जिंदगी शांतिपूर्ण रहती है। शादी के बाद वे बहुत जिम्मेदार हो जाते हैं और अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं। मूलांक 3 वाले लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं। एक बार जब वे कोई लक्ष्य तय कर लेते हैं, तो उसे पूरा किए बिना पीछे नहीं हटते। उनकी जिद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जो उन्हें करियर में सफलता दिलाती है।

ध्यान दें: यहां दी गई जानकारी केवल अंक ज्योतिष की मान्यताओं पर आधारित है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। पाठकों को इसे केवल जानकारी के तौर पर ही लेना चाहिए।

Jyotish Gyan in Hindi (ज्योतिष ज्ञान): Read latest Jyotish tips in Hindi, Kundali Gyan, Hastha Rekha, Palm Reading, Daily Rashifal, Tarot Card Reading, Name Numerology, and many other stories from Jyotish Shastra online at Asianet News Hindi.
Read more Photos on

Recommended Stories