1 August Ka Ank Jyotish: कोर्ट केस में किसे मिलेगी सफलता, किसे होगा पॉलिटिकल फायदा? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

अंक ज्योतिष का महत्व भी ज्योतिष की अन्य विधाओं की तरह ही है। समय के साथ इसका महत्व और भी बढ़ता जा रहा है। इसमें 78 पत्तों का एक सेट होता है, जिस पर कई रहस्यमी चिह्न बने होते हैं। इन्हीं के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है।

 

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 1 अगस्त, मंगलवार को अंक 1 वालों को समाज में मान-सम्मान मिलेगा, इनकी कोई महंगी वस्तु चोरी हो सकती है। अंक 2 वालों की बिजनेस से जुड़ी योजनाएं पूरी होंगी, राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होंगे। अंक 3 वालों को बिजनेस में सफलता मिलेगी, साथ ही धन लाभ भी होगा। अंक 4 वाले धार्मिक कामों में व्यस्त रहेंगे, कोर्ट केस में सफलता मिलेगी। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
काम का बोझ ज्यादा रहेगा। जीवनसाथी का साथ मिलेगा, जिससे तंगी दूर होगी। परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आलस्य को हावी न होनें दें, नहीं तो लाभ के मौके हाथ से निकल सकते हैं। धार्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा। कोई मंहगी वस्तु चोरी हो सकती है।

Latest Videos

अंक 2 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो)
आज आप निगेटिव कामों की ओर आकर्षित हो सकते हैं, ऐसा करने से बचें, नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। बिजेनस से जुड़ी कोई योजना पूरी हो सकती है। नए काम की शुरूआत में लाइफ पार्टनर का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी शामिल होंगे।

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
संपत्ति बेचने की योजना सफल होगी, इससे आपका काफी धन लाभ होगा। बिजनेस में साझेदारी की कोई योजना बना रहे हैं तो उस पर तुंरत अमर करना शुरू कर दें। पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे। संतान की किसी समस्या को सुलझाने में आपका सहयोग सकारात्मक रहेगा।

अंक 4 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो)
विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। घर-परिवार की सुख-शांति के लिए जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। किसी बड़े और सम्मानित व्यक्ति से मुलाकात का अवसर मिलेगा। आप धार्मिक कार्यों में भी व्यस्त रहेंगे। दोस्तों की सलाह शुभ साबित होगी। कोर्ट केस आपके पक्ष में रहेंगे।

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति)
ऑफिस या घर के रेनोवेशन में खर्च अधिक होगा। लाइफ पार्टनर की सेहत खराब हो सकती है। चिंता और तनाव के कारण सिरदर्द बना रहेगा। बिजनेस को लेकर आपके दिमाग में नई योजनाएं आएंगी। अनुभवी लोगों की मध्यस्थता से परेशानी हल होगी। संतान की संगति पर नजर रखें।

अंक 6 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो)
किसी रिश्तेदार से छोटी-सी बात विवाद हो सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। लव लाइफ में हल्की नोंक-झोंक की स्थिति बनेगी। बिजनेस में बदलाव की जो योजना बनाई है, उसे पूरा करने का आज सही समय है। सुख-सुविधाओं में दिन व्यतीत होगा।

अंक 7 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
धैर्य रखकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी, जल्दबाजी के काम बिगड़ सकते हैं। जीवनसाथी के सहयोग से चिंताएं दूर होंगी। सेहत में पहले से सुधार होगा। किसी धार्मिक काम में लगे रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या आज दूर हो सकती है।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
घर के लिए खरीदी करेंगे। नया वाहन या कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु भी खरीद सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े बिजनेस में लाभ होगा। पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। ससुराल पक्ष से फायदा होगा। नौकरी में अधिकारी आपसे खुश रहेंगे और प्रमोशन भी दे सकते हैं। बच्चों से खुशी मिलेगी।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
वाहन चलाते समय सावधान रहें, घटना-दुर्घटना के योग बन रहे हैं। तनाव दूर करने के लिए योग का सहारा लें। आज कुछ समय उन चीजों को करने में व्यतीत होगा जिनमें आपकी रुचि है। पड़ोसियों से किसी बात पर विवाद संभव है। कुछ फैसले अचानक लेने पड़े सकते हैं। सेहत ठीक रहेगी।


ये भी पढ़ें-

Har Har Mahadev Song: 1977 के टॉप 10 गीतों में शामिल था शिवजी का ये भजन, ये 5 आज भी ऑल टाइम फेवरेट


Mysterious Shiva Temple: ‘रहस्यमयी’ है 2 हिस्सों में बंटा ये शिवलिंग, गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगती है इनके बीच की दूरी


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts