22 मई 2023 का अंक राशिफल: किसे मिलेगा उधार दिया पैसा-कौन उलझेगा कोर्ट-कचहरी के मामलों में? जानें न्यूमरोलॉजिस्ट चिराग दारूवाला से

हर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में जानना चाहता है। इसके लिए सबसे आसान माध्यम है ज्योतिष। आजकल ज्योतिष के भी कई रूप देखने को मिलते हैं, इनमें से अंक शास्त्र भी एक है। इसमें अंकों के माध्मय से प्रीडिक्शन की जाती है।

 

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 22 मई, मंगलवार को अंक 1 वाले बिजनेस की नई योजना बना सकते हैं, इन्हें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। अंक 2 वाले इन्वेस्टमेंट के काम आज न करें, इन्हें कोई बेड न्यूज मिल सकती है। अंक 3 वालों के लिए ग्रहों की स्थिति ठीक रहेगी, इन्हें बिनजेस में फायदा होगा। अंक 4 वालों का पार्टनर से विवाद हो सकता है, इन्हें वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। देश के प्रसिद्ध अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा, जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। बिजनेस में आगे बढ़ाने के लिए नई योजना बना सकते हैं। बेवजह किसी पर शक न करें। निजी संबंधों को मजबूत बनाने पर ध्यान दें। परिस्थितियां बहुत अनुकूल नहीं हैं। सेहत का ध्यान रखें।

Latest Videos

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको काम पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही बड़ा नुकसान करवा सकती है। निवेश से जुड़े काम आज न ही करें तो बेहतर रहेगा। कोई अशुभ सूचना मिलने से मन निराश रहेगा। सामाजिक कामों में समय बीतेगा। उधार दिया हुआ पैसा मिल सकता है।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको निगेटिव थिकिंग से बचना होगा। ऐसा करने से आपका रिश्ता बिगड़ सकता है। भविष्य की योजनाएं इस समय बना सकते हैं। व्यापार में बड़े ऑर्डर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। ग्रहों की स्थिति उत्तम बन रही है। कुछ खास लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आपको समय की कीमत पहचाननी होगी। सही समय पर काम न करने से नुकसान हो सकता है। किसी बात को लेकर पार्टनर से विवाद हो सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। संपत्ति खरीदने-बेचने के लिए समय अनुकूल है। घर में माहौल पॉजिटिव रहेगा।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज कुछ बेवजह के खर्चे सामने आ सकते हैं। क्रोध और आवेग पर नियंत्रण रखें। स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। कोई गुड न्यूज आपका दिन बना सकती है। विवादों को आपसी समझ से सुलझा लें तो बेहतर रहेगा, नहीं तो कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

मूलांक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि अनजान लोगों से संपर्क न रखें। दूसरों के निजी जीवन में दखलअंदाजी न करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। अनावश्यक खर्च न करें। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। घर के रेनोवेशन की योजना बनेगी। खरीदारी में समय बीतेगा। युवाओं को अच्छी सलाह मिल सकती है।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि बच्चों के लिए समय जरूर निकालें, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ सके। संयम रखें, क्रोध से स्थिति बिगड़ सकती है। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई सौदा फाइनल हो सकता है। मेहमानों के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। सामाजिक कामों में समय बीतेगा। तनाव से राहत मिलेगी।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि गलत काम करने में समय बर्बाद न करें। बजट को ध्यान में रखकर ही खर्च करना उचित रहेगा। नया बिजनेश शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। पति-पत्नी के बीच तनाव रहेगा। पिछली गलतियों से सीखकर बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। मनचाहा परिणाम न मिलने से निराशा होगी।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। वाहन सावधानी से चलाएं। जरा सी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे आपकी विचारधारा में पॉजिटिव चेंज आएगा। माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें। कोई बेड न्यूज मिल सकती है।



ये भी पढ़ें-

Mahesh Navmi 2023 Date: कब मनाया जाएगा महेश नवमी पर्व, कौन से शुभ योग बनेंगे इस दिन? जानें इसकी कथा


Jagannath Rath Yatra 2023: त्रिपुष्कर सहित इन 3 शुभ योगों में शुरू होगी जगन्नाथ रथयात्रा, जानें सही डेट


साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 मई 2023: कौन करेगा अपने वादे पूरे- किसे हो सकती है धन हानि? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts