25 जून 2023 का अंक राशिफल: नौकरी में किसे मिलेगा प्रमोशन-कौन रहेगा फैमिली से परेशान? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

अंक ज्योतिष की चलन भारत में भले ही कम हो, लेकिन विदेशों में इसके मानने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। वैसे तो ये विधा भारत से ही निकली हैं, लेकिन इसका प्रचार-प्रसार विदेशों में ज्यादा हुआ है। इसे न्यूमरोलॉजी भी कहते हैं।

 

Manish Meharele | Published : Jun 24, 2023 8:28 AM IST / Updated: Jun 25 2023, 08:35 AM IST

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 25 जून, रविवार को अंक 1 वाले की आमदनी में कमी आ सकती है, इन्हें भाग्य के बजाए कर्म पर भरोसा करना होगा। अंक 2 वाले पैसों का लेन-देन करते समय सावधान रहें, इनकी सेहत भी बिगड़ सकती है। अंक 3 वालों का दांपत्य जीवन मधुर रहेगा, दोस्तों के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा। अंक 4 वाले सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें, धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि जिद्दी स्वभाव के कारण आप परेशानी में फंस सकते हैं। आमदनी में कमी और खर्चों में बढ़ोतरी से हाथ तंग हो सकते हैं। भाग्य की बजाय कर्म पर विश्वास रखें। घर और बिजनेस में तालमेल बना रहेगा। नजदीकी यात्रा भी संभव है। दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।

अंक 2 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि नेचर में निगेटिविटी लाने से बचें और अपने काम पर ध्यान दें। बिजनेस में स्थिति बिगड़ सकती है। लेन-देन करते समय सावधान रहें। नौतरी में टारगेट पूरा करने में सफल रहेंगे। प्रभावशाली लोगों से संपर्क बेनगा। आर्थिक गतिविधि में मंदी बनी रहेगी। सेहत को लेकर सावधान रहें।

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप बच्चों पर ज़्यादा नियंत्रण न रखें और उनके सहयोगी बनें। बिजनेस में पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखना आवश्यक है। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। घर में शांति का माहौल रहेगा। किसी मांगलिक समारोह में शामिल होने जा सकते हैं। दोस्तों के साथ समय बीतेगा।

अंक 4 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है। करियर से संबंधित उचित मार्गदर्शन मिलेगा। घर और बिजनेस के बीच उचित तालमेल बना रहेगा। आर्थिक गतिविधियों से लाभ होगा। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। सेहत में लापरवाही भारी पड़ेगी।

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान रखें, नहीं तो बाद में तंगी का सामना करना पड़ेगा। पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है। सर्वाइकल की समस्या बनी रहेगी। घर के लिए नई चीजें खरीद सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। भाइयों के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।

अंक 6 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि किसी रिश्तेदार के साथ विवाद हो सकता है। अपने अहंकार और क्रोध पर नियंत्रण रखें। इन्वेस्टमेंट से जुड़े काम सोच-समझकर करें। पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस पर काम करने का बहुत अच्छा समय है। बच्चों को सफलता से घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा।

अंक 7 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि ग्रहों की स्थिति पक्ष में बनी रहेगी। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। आज किसी भी नई योजना पर काम शुरू न करें। आर्थिक योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मिलना-जुलना होगा, जिससे सुकून और खुशी महसूस होगी।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि ससुराल पक्ष से संबंध सुधर सकते हैं और कोई उपहार भी मिलेगा। आज किसी को पैसा उधार न दें। बिजनेस की गतिविधियां सामान्य रहेंगी। घर की व्यवस्था को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है। कुछ समय धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भी बीतेगा।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि यात्रा का सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेगा। बिजनेस में महत्वपूर्ण ऑर्डर मिल सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अटकी हुई पेमेंट अचानक आ सकती है। दिल के बजाय दिमाग से काम करने से आप तनाव मुक्त रह सकते हैं। कोई निर्णय लेने में कठिनाई हो रही है तो बुजुर्गों से सलाह लें।


ये भी पढ़ें-

Sawan 2023 Festival List: 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा सावन, जानें कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!