26 जून 2023 का अंक राशिफल: किसके खिलाफ होगा षड़यंत्र, किसकी प्लानिंग हो सकती है फेल? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

26 June 2023 Numerology Rashifal: अंक ज्योतिष का महत्व भी उतना ही है, जितना अन्य ज्योतिष विधाओं का है। इसका संबंध वैदिक ज्योतिष से भी है क्योंकि हर अंक किसी न किसी ग्रह से संबंधित है। उसी ग्रह के अनुसार अंक का फलित भी जोड़ा जाता है।

 

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 26 जून, सोमवार को अंक 1 वाले कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें, इनके रूके काम पूरे हो सकते हैं। अंक 2 वालों को कोई बुरी खबर मिल सकती है, इन्हें पुराने संबंधों को सुधारने का मौका मिलेगा। अंक 3 वालों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, ये निगेटिव गतिविधि वाले लोगों से दूर रहें। अंक 4 वालों को बिजनेस में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, ये हर काम अनुभवी लोगों की सलाह पर लें। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको किसी काम को लेकर थोड़ी दिक्कत आ सकती है, जिससे मूड ऑफ हो सकता है। कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें। अपना स्वभाव थोड़ा नरम रखें। सामाजिक और पारिवारिक माहौल में आपका मान-सम्मान और रुतबा बढ़ेगा। अपना काम पूरा करने में सफल रहेंगे।

Latest Videos

अंक 2 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि भावनाओं पर नियंत्रण रखें, नहीं तो सारी योजनाएं अधूरी रह सकती हैं। कोई अप्रिय समाचार मिलने से कामकाज पर असर पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में आप व्यस्त रह सकते हैं। पुराने संबंधों को सुधारने का मौका मिलेगा। संतान के सुंदर भविष्य की योजना सफल रहेगी।

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। बिजनेस और काम के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आध्यात्मिक लोगों की संगति में रहने से आपका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा। नकारात्मक गतिविधि वाले लोगों से दूर रहें, नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है।

अंक 4 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आज दिल की बजाय दिमाग की सुनें। अगर विवाद की स्थिति हो तो अपना संयम न खोएं। बिजनेस में कुछ कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय अधिक गंभीरता और सोच-विचारकर निर्णय लेने की आवश्यकता है। कुछ उलझे हुए मामले फिलहाल ऐसे ही रहेंगे।

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आर्थिक मामलों में सावधान रहने की जरूरत है। विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। गलत कामों से बचें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। व्यापार में उचित परिणाम मिलेगा। किसी पारिवारिक विवाद का समाधान किसी के हस्तक्षेप से हो सकता है।

अंक 6 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आज मानसिक शांति बनी रहेगी। पुराने मामले को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है। बुरी आदतों और संगति से बचें। निजी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आपका अधिकांश समय परिवार और दोस्तों के साथ बीतेगा।

अंक 7 (जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपके विरुद्ध कोई षड़यंत्र रचा जा सकता है। भाइयों से चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास करें। पारिवारिक सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी। पिछले अनुभवों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि परिवार में किसी सदस्य के वैवाहिक संबंधों में अलगाव की स्थिति आ सकती है। झूठे तर्क-वितर्क से बचें। किसी बुरे व्यक्ति के चक्कर में पड़कर आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी पढ़ाई और करियर आदि में बेहतरीन सफलता के योग बन रहे हैं।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि लोग आपकी भावनाओं का गलत फायदा उठा सकते हैं। यदि आपने इस समय किसी को पैसा उधार दिया है तो उसके वापस मिलने की संभावना कम है। व्यावसायिक गतिविधियों को गंभीरता से लें। समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी।


ये भी पढ़ें-

साप्ताहिक लव राशिफल 26 जून से 2 जुलाई 2023: किसे मिलेगा लव पार्टनर-कौन जाएगा फर्स्ट डेट पर? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


साप्ताहिक राशिफल 26 जून से 2 जुलाई 2023: किसकी सीक्रेट बातें हो सकती हैं लीक-किसे होगा धन लाभ? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात