किस उम्र में चमकेगी किस्मत-बनेंगे धनवान? जानें अपनी जन्म तारीख से

Ank Jyotish Facts: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से ये जाना जा सकता है कि किस उम्र में उसकी किस्मत चमक सकती है और वो धनवान बन सकता है। इसके लिए पहले उसका मूलांक जानना होगा।

 

Numerology Facts: भविष्य जानने के लिए अंक ज्योतिष भी एक अच्छा माध्यम है। अंक ज्योतिष को ही न्यूमरोलॉजी भी कहते हैं। ये ज्योतिष पूरी तरह से जन्म तारीख पर आधारित है। अंक ज्योतिष के जरिए ये भी जान सकते हैं कि किस उम्र में आपकी जेब में पैसा आएगा। इसके लिए पहले आपको अपनी जन्म तारीख के अंकों को जोड़कर मूलांक निकालना होगा। आगे जानिए क्या है आपका मूलांक…

ऐसे निकालें अपना मूलांक…
अंक ज्योतिष के अनुसार, यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1 या 9 तारीख के बीच हुआ है तो वही आपका मूलांक है और यदि आपकी डेट ऑफ बर्थ 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों का जोड़ ही आपका मूलांक होगा, जैसे- 15 तारीख को जन्में लोगों को मूलांक (1+5)= 6 है।

Latest Videos

मूलांक से जानें कब चमकेगी आपकी किस्मत?
अंक ज्योतिष में डेट ऑफ बर्थ पर विस्तार पूर्वक शोध किया गया है। इसके आधार पर ये निष्कर्ष निकाला गया है कि किस तारीख को जन्में लोगों को भाग्य का साथ कब मिलता है। आगे मूलांक से जानें भविष्य से जुड़ा ये रहस्य…

मूलांक 1
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है। इन लोगों के लिए भाग्यशाली साल 22वां होता है। इसी साल से इनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होते हैं और इन्हें सफलता मिलने लगती है।

मूलांक 2
इस मूलांक वालो लोगों के लिए इनके जीवन का 24वां वर्ष बहुत ज्यादा शुभ फल और उन्नति देने वाला होता है। इसी उम्र से इनकी जेब में पैसा आने लगता है और शुभ फल भी मिलने लगते हैं।

मूलांक 3
जिन लोगों का मूलांक 3 होता है उनकी किस्मत का सितारा 32वें साल में चमकता है। यानी इस उम्र में ही उनकी लाइफ पटरी पर आने लगती है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं।

मूलांक 4
इस मूलांक वाले लोगों के लिए 36 व 42वां साल बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस उम्र में इनका करियर सेट हो जाता है और धीरे-धीरे इनका बैंक बैलेंस बढ़ने लगता है। मकान आदि सुख-सुविधाएं भी इनके पास होती है।

मूलांक 5
जिन लोगों का मूलांक 5 होता है उनके लिए उनकी लाइफ का 32वां साल शुभ होता है, इसी उम्र में उन्हें किस्मत का साथ मिलता है। इस एज के बाद इन्हें हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलने लगती हैं।

मूलांक 6
इस मूलांक वाले लोगों के लिए उम्र का 25वां साल बहुत खास होता है। इस उम्र के बाद इन्हें पीछे पलटकर देखने की जरूरत नहीं होती। ये निरंतर उन्नति और सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ते जाते हैं।

मूलांक 7
इस मूलांक वाले लोगों को सफलता पाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है। इन्हें किस्मत का साथ 38वे या 44वे साल में मिलता है। इसके बाद इनके जीवन में धन की कमी नहीं होती।

मूलांक 8
इन लोगों को भी सक्सेस पाने के लिए लंबे समय तक स्ट्रगल करना पड़ता है। अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 वाले लोगों की किस्मत 36वे या 42वें साल में चमकती है। इसके बाद इनका जीवन सुखमय रहता है।

मूलांक 9
इस मूलांक वाले लोगों के लिए इनकी उम्र का 28वां साल बहुत शुभ होता है। पैसा, इज्जत, शौहरत ये सब इन्हें उसी उम्र में मिल जाती है यानी इन्हें अपने जीवन में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता।


ये भी पढ़ें-

Lucky and Unlucky House Numbers: जानिए आपके घर का नंबर शुभ या अशुभ?


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना