बर्थ तारीख के हिसाब से कौन सा नंबर आपकी गाड़ी के लिए होता है शुभ?

सार

क्या आपको पता है कि आपकी जन्मतिथि और गाड़ी के नंबर का भी आपस में संबंध होता है? अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ के अनुसार आपकी गाड़ी का नंबर इस तरह है तो आप हैं भाग्यशाली! जानिए डिटेल्स

संख्या शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो संख्याओं के आधार पर भविष्यवाणी करता है। कुछ लोग इसे गणित का एक अंग मानते हैं, जबकि अन्य इसे आंकड़ों का संग्रह और व्याख्या मानते हैं। संख्या शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक संख्या में एक विशेष ऊर्जा या शक्ति होती है जो किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसके जीवन की घटनाओं को प्रभावित कर सकती है। हमारा जीवन भी एक संख्या के इर्द-गिर्द घूमता है। इसलिए संख्या शास्त्र को दैनिक जीवन का सूचक माना जाता है।  

वाहन आज के समय में हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं। और उसी तरह, वाहनों की संख्या भी! संख्या शास्त्र के अनुसार जन्मतिथि और वाहन संख्या का आपस में गहरा संबंध होता है। अपनी पसंद की वाहन संख्या प्राप्त करने के लिए हमें अक्सर मोटी रकम चुकानी पड़ती है, या फिर जो संख्या मिलती है उसी से संतोष करना पड़ता है। परंतु कुछ भाग्यशाली लोगों को बिना मांगे ही भाग्यशाली अंक मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि आपकी जन्मतिथि के अनुसार आपके वाहन में कौन सा अंक शुभ होगा। (उदाहरण के लिए, यदि आपकी गाड़ी का नंबर KA 01- AB 1234 है, तो आपको केवल 1234 को जोड़ना होगा। इसका योग 10 होगा। इसे 1+0 यानी 1 माना जाएगा)  

Latest Videos

यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 1, 10 या 19 है तो आपका जन्म अंक 1 माना जाता है। यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 1 या 9 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। 

यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 2, 11 या 20 है तो आपका जन्म अंक 2 माना जाता है। यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 2 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। 

 यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 3, 12 या 21 है तो आपका जन्म अंक 3 माना जाता है। यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 3, 6 या 9 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। 

यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 4, 13 या 22 है तो आपका जन्म अंक 4 माना जाता है। यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 2, 4 या 7 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। 
 
यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 5, 14 या 23 है तो आपका जन्म अंक 5 माना जाता है। यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 6 या 9 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। 
 
यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 6, 15 या 24 है तो आपका जन्म अंक 6 माना जाता है। यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 6 या 9 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। 

यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 7, 16 या 25 है तो आपका जन्म अंक 7 माना जाता है। यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 1, 4,7 या 2 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। 

यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 8, 17 और 26 है तो आपका जन्म अंक 8 माना जाता है।  यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 8 या 4 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है। 

 यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 9, 18, 27 है तो आपका जन्म अंक 9 माना जाता है। यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 3, 9 या 1 होता है तो यह आपके लिए बेहद शुभ है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO