
जन्मतिथि के माध्यम से हमें किसी भी जानकारी प्राप्त होती है. अंक ज्योतिष से हमें सब कुछ प्राप्त होता है. इसमें कई संख्याओं का उल्लेख किया गया है, जो सीधे तौर पर हमारे जीवन से जुड़ी होती हैं. 1 से 9 तक के मूलांक भी यहाँ हैं, जो नौ ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन संख्याओं के माध्यम से हम सब कुछ आसानी से जान सकते हैं.
किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्म लेने वाले, उनका मूलांक तीन कहलाता है. इन तारीखों को एक साथ जोड़ने पर इन लोगों के जीवन और भविष्य के बारे में पता चलता है.
इन तारीखों में जन्मी लड़कियां बहुत ही खुशमिजाज स्वभाव की होती हैं. अपने मिलनसार व्यवहार से ये आमतौर पर लोगों को अपना बना लेती हैं. अपने आसपास के लोगों को खुश रखना इन्हें पसंद होता है.
इन तारीखों में जन्मी लड़कियां पढ़ाई के मामले में बुद्धिमान होती हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ने-लिखने पर ज्यादा ध्यान देती हैं. इसी वजह से इन्हें भविष्य में सफलता मिलती है.
इन तारीखों में जन्मी लड़कियों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है. इन्हें एक अच्छा और समझदार जीवनसाथी मिलता है, जो जीवन के हर पड़ाव पर इनका साथ देता है. दोनों मिलकर जीवन के हर लक्ष्य को एक-एक कर प्राप्त करते हैं.
इस मूलांक की लड़कियां तेज और चालाक बुद्धि की होती हैं. इन्हें बचपन से ही काफी सफलता मिलती है. इसी वजह से ये किसी के आगे झुकना पसंद नहीं करती हैं. यही कारण है कि ये अपनी बुद्धिमत्ता से हमेशा लोगों से आगे रहती हैं.
इस मूलांक की लड़कियां आत्मविश्वास से भरी होती हैं. जीवन के हर मोड़ पर इनका आत्मविश्वास ही इनकी ताकत बनकर सामने आता है. चाहे पढ़ाई में आपकी बेहतरीन उपलब्धि हो या नौकरी या व्यापार में कोई भी फैसला लेना हो. इनका आत्मविश्वास ही इनकी सबसे बड़ी ताकत है.