
Predictions for the year 2025: हिंदू धर्म शास्त्रों में भविष्य जानने की कई विधाएं प्रचलित हैं जैसे ज्योतिष शास्त्र और अंक शास्त्र। इन दोनों के आधार पर ये जाना जा सकता है आने वाला समय किस व्यक्ति के लिए कैसा रहेगा या आने वाले साल पर किस ग्रह का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। साल 2025 शुरू होने को है। इस मौके पर जानिए ये आने वाला नया साल किस ग्रह से सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा।
अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी के अनुसार 2025 का कुल योग 9 होता है, जिसे जोड़ने पर अंक 9 प्राप्त होता है। अंक 9 का स्वामी भी मंगल ही है। इस तरह ज्योतिष और अंक शास्त्र दोनों ही इस बात का इशारा कर रहे हैं कि आने वाला साल पूरी तरह से मंगल से प्रभावित रहेगा।
मंगल से प्रभावित होने के कारण साल 2025 में अग्नि से संबंधित कोई बड़ी घटना-दुर्घटना हो सकती है। कईं देशों में तख्तापलट हो सकता है और पड़ोसी देशों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। देश को किसी बड़े राजनेता की हानि होने की भी संभावना है। मंगल से संबंधित चीजें जैसे तांबा, मसूर, जौ और गुड़ आदि मंहगी हो सकती है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में है, उन्हें रक्त से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। कुल मिलाकर ये साल मंगल के फेर में बीतेगा।
2025 में क्या करें उपाय?
- मंगलदेव की पूजा करें। मसूर की दाल चढ़ाएं।
- मंगल के मंत्रों का जाप करें।
- घर मे मंगल यंत्र की स्थापना कर इसकी पूजा करें।
- जिन लोगों की कुंडली में मंगल की स्थिति ठीक नही है वे भात पूजन करवाएं।
- किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर मंगल का रत्न मूंगा धारण करें।
ये भी पढ़ें-
मीन शनि राशिफल 2025: बजट बिगड़ने से रहेंगे परेशान, हो सकता है ट्रांसफर
कुंभ शनि राशिफल 2025: शनि के फेर में बीतेगा साल, हर काम में आएंगी अड़चनें
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News