साल 2025 पर किस ग्रह का रहेगा प्रभाव, जानें क्या कहता है ज्योतिष और अंक शास्त्र?

साल 2025 पर किस राशि के लिए कैसा रहेगा, ये सभी जानना चाहते हैं। साथ ही इस साल पर किस ग्रह का सबसे ज्यादा असर होगा, ये भी एक जिज्ञासा का विषय है। अंक ज्योतिष से जानें साल 2025 पर किस ग्रह का प्रभाव रहेगा।

 

Predictions for the year 2025: हिंदू धर्म शास्त्रों में भविष्य जानने की कई विधाएं प्रचलित हैं जैसे ज्योतिष शास्त्र और अंक शास्त्र। इन दोनों के आधार पर ये जाना जा सकता है आने वाला समय किस व्यक्ति के लिए कैसा रहेगा या आने वाले साल पर किस ग्रह का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। साल 2025 शुरू होने को है। इस मौके पर जानिए ये आने वाला नया साल किस ग्रह से सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा।

क्या कहता है अंक ज्योतिष?

अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी के अनुसार 2025 का कुल योग 9 होता है, जिसे जोड़ने पर अंक 9 प्राप्त होता है। अंक 9 का स्वामी भी मंगल ही है। इस तरह ज्योतिष और अंक शास्त्र दोनों ही इस बात का इशारा कर रहे हैं कि आने वाला साल पूरी तरह से मंगल से प्रभावित रहेगा।

Latest Videos

कैसा रहेगा साल 2025?

मंगल से प्रभावित होने के कारण साल 2025 में अग्नि से संबंधित कोई बड़ी घटना-दुर्घटना हो सकती है। कईं देशों में तख्तापलट हो सकता है और पड़ोसी देशों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। देश को किसी बड़े राजनेता की हानि होने की भी संभावना है। मंगल से संबंधित चीजें जैसे तांबा, मसूर, जौ और गुड़ आदि मंहगी हो सकती है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में है, उन्हें रक्त से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। कुल मिलाकर ये साल मंगल के फेर में बीतेगा।



2025 में क्या करें उपाय?

- मंगलदेव की पूजा करें। मसूर की दाल चढ़ाएं।
- मंगल के मंत्रों का जाप करें।
- घर मे मंगल यंत्र की स्थापना कर इसकी पूजा करें।
- जिन लोगों की कुंडली में मंगल की स्थिति ठीक नही है वे भात पूजन करवाएं।
- किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर मंगल का रत्न मूंगा धारण करें।



ये भी पढ़ें-

मीन शनि राशिफल 2025: बजट बिगड़ने से रहेंगे परेशान, हो सकता है ट्रांसफर


कुंभ शनि राशिफल 2025: शनि के फेर में बीतेगा साल, हर काम में आएंगी अड़चनें


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025