
11:11 Portal Energy Day Special: आज की तारीख 11/11 है। दुनियाभर में इसे एक मैजिक डे माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि आज आपकी सोच सीधा यूनिवर्स तक जाती है। यानी आज अगर आप कुछ दिल से चाहें, तो उसके पूरे होने के मौके और बढ़ जाते हैं। इस दिन को लोग 11:11 पोर्टल कहते हैं। लोग कहते हैं कि आज जो भी दिल से मांगा जाए, वो ब्रह्मांड तक साफ-साफ पहुंचता है। आज का दिन मन से मांगी गई इच्छा, अच्छी सोच और पॉजिटिव एनर्जी का दिन माना जाता है।
अंकों की दुनिया यानी न्यूमरोलॉजी में 11 को मास्टर नंबर कहा जाता है। यह नंबर अंदर की समझ, संतुलन और जागरूकता को दिखाता है। जब तारीख या समय 11:11 बनता है, तो ऐसा माना जाता है कि दिमाग और दिल के बीच का कनेक्शन बहुत साफ हो जाता है। यानी इस समय आप जो सोचते हैं, उसका असर सीधा आपकी जिंदगी की दिशा पर पड़ सकता है। कई लोग इसे एक सिग्नल की तरह भी देखते हैं। अगर आपने कभी घड़ी, फोन या रसीद में 11:11 देखा है और मन में कुछ इच्छा जागी तो वही इस नंबर का संकेत माना जाता है। यह आपको कहता है, 'रुको। एक इच्छा मांगो, अभी।'
इस साल की ऊर्जा सीधी और साफ मानी जा रही है। इस साल यूनिवर्स का मैसेज बहुत सिंपल है। यानी बहुत कुछ नहीं मांगना है, सिर्फ वो जो दिल की सच्ची आवाज हो और फिर उस पर संदेह नहीं करना है। यूं समझिए ये दिन उन आवाजों को फिल्टर कर देता है जो आपके नहीं हैं और सिर्फ उसी इच्छा को आगे ले जाता है जो आपकी आत्मा से आई हो।
आज का दिन किसी बड़े पूजा-पाठ या कठिन रिवाज का नहीं है, सिर्फ शांत मन चाहिए। यह एक बहुत ही शांत, सरल और खूबसूरत प्रक्रिया है। इसे करते वक्त आप खुद को अपने अंदर की आवज़ के और करीब पाते हैं। इसे शाम के समय सूरज ढलने से पहले या रात 11:11 पर करना सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन इसमें सबसे जरूरी आपकी नीयत है ना कि समय।
इसे भी पढ़ें- Numerology 1: अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 वालों के लिए शुभ और अशुभ अक्षर कौन से हैं?
इसे भी पढ़ें- मूलांक 5: इन लोगों की हो सकती हैं 2 शादियां, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News