मूलांक 5: इन लोगों की हो सकती हैं 2 शादियां, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Published : Oct 28, 2025, 11:17 AM IST
marriage

सार

मूलांक 5 (जन्म 5, 14, 23) वाले लोग बुध से प्रभावित, तेज दिमाग और आकर्षक होते हैं। स्वतंत्र विचारों के कारण इन्हें रिश्तों में दिक्कतें आती हैं, जिससे दूसरी शादी की संभावना बनती है। ये बिजनेस और मीडिया जैसे क्षेत्रों में सफल होते हैं।

किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। इन लोगों पर बुध ग्रह का असर होता है। इनका तेज दिमाग, आकर्षक पर्सनैलिटी और निडर स्वभाव दूसरों का दिल जीत लेता है। इस मूलांक के लोग अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीते हैं और दूसरों के साथ जल्दी घुल-मिल जाते हैं।

मूलांक 5 वालों की लव और मैरिड लाइफ

ये लोग दूसरों से जल्दी कनेक्ट हो जाते हैं और अक्सर अपने फ्लर्ट करने वाले नेचर के लिए जाने जाते हैं। ये स्वभाव से रोमांटिक होते हैं और कभी-कभी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की तरफ भी खिंचे चले जाते हैं।

दो बार शादी की संभावना

ये लोग आजाद ख्यालों के होते हैं, इसलिए इन्हें अपनी पहली शादी में अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे इनकी दूसरी शादी की संभावना भी बनी रहती है।

अस्थिरता और कमिटमेंट की समस्याएं

ये लोग जल्दी किसी बंधन में बंधना पसंद नहीं करते, और अगर शादी कर भी लें, तो भी स्थिरता बनाए रखना मुश्किल होता है। इन्हें आजादी पसंद होती है, इसलिए ये रिश्तों में स्पेस चाहते हैं।

किन लोगों के साथ इनकी अच्छी बनती है?

मूलांक 1, 3 और 6 वाले लोग इनके लिए अच्छे जीवनसाथी साबित हो सकते हैं। वहीं, मूलांक 2 और 7 वालों के साथ इनके विचार मेल नहीं खाते, जिससे रिश्ते में टकराव हो सकता है।

मूलांक 5 वालों का करियर

ये अच्छे बिजनेसमैन बनते हैं क्योंकि ये जोखिम लेने और लोगों को प्रभावित करने में माहिर होते हैं। ये मार्केटिंग, मीडिया, सेल्स और पत्रकारिता में अच्छा करियर बना सकते हैं।

बंधकर काम करना पसंद नहीं

इन्हें स्वतंत्र रूप से काम करना और घूमना-फिरना पसंद है। एक सीमित जगह पर बंधकर काम करना इन्हें अच्छा नहीं लगता।

सेहत और कमजोरियां

ये आसानी से मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। ज्यादा सोचने की वजह से इनका दिमाग जल्दी थक जाता है। इनके खान-पान और डेली रूटीन में अनियमितता इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। बुध ग्रह का प्रभाव इनके नर्वस सिस्टम पर असर डालता है।

PREV

अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

January Born Personality: कैसा होता है जनवरी में जन्मे लोगों का नेचर-फ्यूचर? जानें अंक ज्योतिष से
Ank Rashifal 2026: बर्थ डेट से जानें किसके लिए कैसा रहेगा नया साल? पढ़ें वार्षिक अंक राशिफल