
Mulank 3 Astrology: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 है। इस अंक के मालिक ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं जिसे ज्ञान, धर्म, और शिक्षा का ग्रह कहा जाता है। मूलांक 3 वाले लोग बहुत ही प्रतिभाशाली, साहसी और किस्मत वाले होते हैं। अगर आप लोग थोड़ी विनम्रता और धैर्य रखें, तो ज़िंदगी में कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच आपकी खास क्वालिटी होती है।
मूलांक 3 वाले लोग बहुत ही अनुशासित, ईमानदार और समझदार होते हैं। आपके अंदर लीडरशिप की जबरदस्त क्षमता होती है। आप जो सोचते हैं, वो करके भी दिखाते हैं। लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है कि कभी-कभी आप लोग थोड़ा जिद्दी और कट्टर सोच वाले भी हो जाते हैं। आपको अपनी बात पर अड़ने की आदत होती है।
करियर के मामले में आप लोग काफी शार्प होते हैं। शिक्षा, प्रशासन, टीचिंग, राजनीति, बैंकिंग, लॉ और धर्म से जुड़े फील्ड आपके लिए बेस्ट होते हैं। आप लोग अच्छे गुरु, सलाहकार, मैनेजर या अधिकारी बनते हैं। अगर मेहनत से काम करें तो सरकारी नौकरी या बड़ा पद भी हासिल कर सकते हैं।
परिवार के लिए आप लोग समर्पित होते हैं। आपको परिवार को संभालना और नियम में रखना पसंद होता है। कभी-कभी आप जरूरत से ज्यादा अनुशासन लाते हैं जिससे घरवाले आपसे थोड़ा डर सकते हैं। पति-पत्नी के बीच बहस हो सकती है लेकिन समय के साथ समझदारी से सब संभाल लेते हैं। बच्चों को आप लोग अच्छी परवरिश देते हैं।
सेहत की बात करें तो आप लोगों को ओवरइटिंग की समस्या होती है जिससे मोटापा पेट, लीवर, , डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए आप लोगों को हेल्दी डाइट, योग, और मेडिटेशन जरूर करना चाहिए। मानसिक तनाव से भी बचना चाहिए, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
पैसे की बात करें तो मूलांक 3 वाले पैसे कमाने में पीछे नहीं रहते। लेकिन कई बार खर्चों पर कंट्रोल नहीं रहता। आप लोगों को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए – जैसे जमीन-जायदाद या शिक्षा से जुड़े कामों में। आपका आर्थिक पक्ष ज्यादातर मजबूत ही रहता है।
अहंकार, जिद, कठोरता, भावनात्मक दूरी, और निर्णयों में जल्दबाज़ी।
• विनम्र बनें और लचीलापन अपनाएं
• हर गुरुवार को व्रत रखें और पीले कपड़े पहनें
• चने की दाल और पीली चीज़ों का दान करें
• रोज़ "ॐ बृं बृहस्पतये नमः" मंत्र का जाप करें
• ज्ञान और आध्यात्म से जुड़े रहें
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो एस्ट्रोलॉजर कादम्बिनी पाठक से ली गई है, जोकि गुरूग्राम निवासी है। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।