
Aaj Ki Unlucky Rashi: 28 अगस्त, बुधवार का दिन 4 राशि के लोगों के लिए बहुत ही परेशान करने वाला रहेगा। इनके जीवन में नई परेशानियां आ सकती हैं। कुछ राशि वालों की सेहत बिगड़ सकती है तो कुछ को धन हानि की संभावना बन रही हैं। इन 4 राशि वालों के लिए 28 अगस्त दिन किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं रहेगा। आगे जानिए कौन-सी हैं ये राशियां और कैसा बीतेगा इनका दिन…
वृष वालों की बढ़ेगी टेंशन
इस राशि के लोगों की टेंशन 28 अगस्त को बढ़ सकती है। कोई बना-बनाया काम बिगड़ेगा। परिवार में भी किसी बात को लेकर क्लेश की स्थिति बनेगी। ना चाहते हुए भी कुछ काम करने पड़ सकते हैं। लव लाइफ को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। दूसरों के विवाद में न बोलें।
कन्या वालो कों होगी धन हानि
इस राशि के लोगों को 28 अगस्त को धन हानि हो सकती है। संतान के कारण किसी से विवाद की स्थिति बनेगी। नौकरी-बिजनेस की स्थिति भी ठीक नहीं रहेगी। जरूरी कामों के लिए किसी से पैसा उधार लेना पड़ेगा। कोई बुरी खबर सुनकर मन को ठेस पहुंचेंगी। सेहत का ध्यान रखें।
धनु वालों की बिगड़ेगी सेहत
इस राशि के लोगों की सेहत 28 अगस्त को बिगड़ सकती है। कोई पुराना रोग फिर से परेशान करेगा। पति-पत्नी में किसी बात पर बहस हो सकती है। नौकरी में टारगेट पूरे न होने से अधिकारी परेशान करेंगे। बिजनेस में कोई डील कैंसिल होने से परेशान रहेंगे। वाहन सावधानी से चलाएं
मीन वाले रहें सावधान
इस राशि के लोग 28 अगस्त को हर मामले में सावधान रहें। कोई भी बड़ा फैसला आज लेने से बचें। परिवार में बार-बार क्लेश की स्थिति बन सकती है। किसी कारण मन उदास रहेगा। संतान की शिक्षा को लेकर कोई टेंशन बनी रहेगी। खान-पान पर नियंत्रण रखें। पेट के रोग परेशान करेंगे।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
ये भी पढ़ें-
September 2024 Festival List: कब है गणेश चतुर्थी, कब से शुरू होगा श्राद्ध पक्ष?
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।