Budh Ast 2023 Rashifal: सिंह राशि में अस्त हुआ बुध ग्रह, 7 राशि वालों की बढ़ सकती हैं परेशानियां

Budh Ast 2023:ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह समय-समय पर राशि बदलता है और मार्गी, वक्री के साथ-साथ अस्त व उदय भी होता है। ग्रहों की इन स्थितियों का असर सभी राशि के लोगों पर किसी न किसी रूप में दिखाई देता है।

 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अलग महत्व बताया गया है। (Budh Ast 2023) बुध ग्रह भी इनमें से एक है। बुध ग्रह को सौरमंडल का राजकुमार भी कहा जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारण माना जाता है। जिसकी कुंडली में ये ग्रह शुभ स्थिति में होता है, उसकी बुद्धि बहुत तेज होती है और वाणी के माध्यम से ही अपनी आजीविका चलाता है। बुध के 3 नक्षत्र अश्लेषा, ज्येष्ठ, और रेवती है। बुध की धातु पीतल है वही रत्न पन्ना है।

बुध ग्रह कब तक रहेगा अस्त?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह वर्तमान में सिंह राशि में सूर्य के साथ स्थित है। ये ग्रह 24 अगस्त को वक्री होकर 25 अगस्त को अस्त हो चुका है। 15 सितंबर को ये ग्रह सिंह राशि में ही उदय होगा और 16 को पुन: मार्गी हो जाएगा यानी सीधी चाल चलने लगेगा। बुध के अस्त होने के असर सभी राशियों (Budh Ast 2023 Rashifal) पर होगा किसी के लिए ये शुभ रहेगा तो किसी के लिए अशुभ।

Latest Videos

5 राशि वालों को मिलेगा शुभ फल
सिंह राशि में बुध के अस्त होने से 5 राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी। ये 5 ग्रह हैं- मिथुन, तुला, धनु, कुंभ और मीन। इन पांचों राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में फायदा होगा। इनका अटका हुआ पैसा इन्हें मिल सकता है। इस समय किए गए इन्वेस्टमेंट का फायदा भविष्य में होगा। ये लोग नए काम की योजना भी इस समय बना सकते हैं। इनका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहेगा। विद्यार्थियों को मनचाही सफलता मिलेगी।

7 राशि वालें रहें संभलकर
बुध के अस्त होने से मेष, वृष, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वालों को संभलकर रहने की जरूरत है। इनकी आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर हो सकती है। बैंक बैलेंस और सेविंग्स भी कम हो सकती है। ये लोग भूलकर भी इन्वेस्टमेंट न करें। इनकी सेहत में भी गिरावट आ हो सकती है। नौकरी में ट्रांसफर होने के योग भी णस समय भी बन रहे हैं।


ये भी पढ़ें-

Rakshabandhan 2023 Kab hai: रक्षाबंधन कब 30 ये 31 अगस्त को? उज्जैन के ज्योतिषाचार्य दूर करेंगे आपका कन्फ्यूजन


Rakshabandhan 2023: कैसे बांधें भाई की कलाई पर राखी-कौन सा मंत्र बोलें? जानें शुभ मुहूर्त भी


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'