20 मार्च, सोमवार को पहले शतभिषा नक्षत्र होने से अमृत नाम का शुभ योग और इसकेबाद पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र होने से मूसल नाम का अशुभ योग बनेगा। इनके अलावा साध्य और शुभ नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 8:05 से 9:34 तक रहेगा।
उज्जैन. पंचांग बनाते समय नक्षत्रों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नक्षत्रों की संख्या 27 हैं। ये 27 नक्षत्र ही दक्ष प्रजापति की पुत्रियां मानी गई हैं, जिनका विवाह चंद्रमा के साथ हुआ था। इन सभी नक्षत्रों में पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना गया है। इसलिए इस नक्षत्र का विशेष महत्व है। ये नक्षत्र विभिन्न वारों के साथ मिलकर कई शुभ-अशुभ योग बनाते हैं। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…
आज करें शिव चतुर्दशी व्रत
धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिव चतुर्दशी व्रत किया जाता है। इसे मासिक शिवरात्रि भी कहते हैं। इस बार 20 मार्च, सोमवार को चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि होने से ये व्रत इसी दिन किया जाएगा। इस व्रत में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। दिन भर निराहार रहकर रात्रि में चारों प्रहर शिवजी की पूजा करने से मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है।
20 मार्च का पंचांग (Aaj Ka Panchang 20 March 2023)
20 मार्च 2023, दिन सोमवार को चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पूरे दिन रहेगी। इस दिन शिव चतुर्दशी व्रत किया जाएगा। सोमवार को सूर्योदय शतभिषा नक्षत्र में होगा, जो रात 7.39 तक रहेगा। इसके बाद पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। सोमवार को पहले शतभिषा नक्षत्र होने से अमृत नाम का शुभ योग और इसकेबाद पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र होने से मूसल नाम का अशुभ योग बनेगा। इनके अलावा साध्य और शुभ नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 8:05 से 9:34 तक रहेगा।
ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
सोमवार को चंद्रमा कुंभ राशि में, बुध, सूर्य और गुरु मीन राशि में, मंगल मिथुन राशि में, शनि कुंभ राशि में, केतु तुला राशि में और राहु व शुक्र मेष राशि में रहेंगे। सोमवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि मजबूरी में यात्रा करनी पड़े तो शीशे में अपना चेहरा देखकर या कोई भी पुष्प खा कर घर से निकलना चाहिए।
20 मार्च के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2079
मास पूर्णिमांत- चैत्र
पक्ष- कृष्ण
दिन- सोमवार
ऋतु- वसंत
नक्षत्र- शतभिषा और पूर्वाभाद्रपद
करण- विष्टि और शकुनि
सूर्योदय - 6:35 AM
सूर्यास्त - 6:33 PM
चन्द्रोदय - Mar 20 5:38 AM
चन्द्रास्त - Mar 20 5:19 PM
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:11 से 12:59
20 मार्च का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 11:04 AM – 12:34 PM
कुलिक - 2:04 PM – 3:34 PM
दुर्मुहूर्त - 12:58 PM – 01:46 PM, 03:22 PM – 04:10 PM
वर्ज्यम् - 01:28 AM – 02:55 AM
साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च 2023: किसकी लव लाइफ से दूर होगा टेंशन-किसका होगा ब्रेकअप? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से
साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 मार्च 2023: कौन यात्रा पर जानें से बचें-बिजनेस में किसे होगा नुकसान? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।