साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च 2023: किसकी लव लाइफ से दूर होगा टेंशन-किसका होगा ब्रेकअप? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

मार्च 2023 के आने वाले सप्ताह में ग्रहों के कई शुभ-अशुभ योग बनेंगे। लव लाइफ पर असर डालने वाला ग्रह शुक्र पूरे सप्ताह मेष राशि में राहु के साथ रहेगा। सभी लोगों की लव लाइफ पर इसका असर देखने को मिलेगा।

 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह हमारे जीवन की एक विशेष क्षेत्र को प्रभावित करता है। इसी क्रम में शुक्र ग्रह का असर सबसे ज्यादा हमारी लव लाइफ पर होता है। ये ग्रह वर्तमान में मेष राशि में स्थित है और राहु के साथ इसकी युति बन रही है। शुक्र की इस स्थिति का प्रभाव सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में दिखाई देगा। ये सप्ताह (20 से 26 मार्च 2023) लव लाइफ के हिसाब से किस राशि के लिए कैसा रहेगा जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारुवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि प्रेम में पड़े लोगों के लिए यह सप्ताह पहले के अनुमान से काफी बेहतर रहेगा। लेकिन हमेशा खुद को पहले रखने की आपकी आदत इस दौरान आपके प्रेमी को नाखुश कर सकती है। ऐसे में केवल अपनी बातों को महत्व देने के बजाय प्रेमी के सुझावों पर विचार कर किसी भी निर्णय पर पहुंचें। मुमकिन है कि अपनी अन्य ज़िम्मेदारियों के कारण इस सप्ताह आपका जीवनसाथी आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। जिससे आपका मन कुछ उदास हो सकता है।

Latest Videos

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि प्रेम में पड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय आपके प्रेम जीवन में ख़ुशियाँ लौटती नज़र आएंगी और आप अपने प्रेमी के प्रति अपने प्रेम जीवन के शुरुआती दिनों की तरह आकर्षण महसूस करेंगे। शादीशुदा लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी। साथ ही अपने जीवनसाथी को आकर्षित करने के लिए इस सप्ताह आप बाहर से उनकी मनपसंद डिशेज बना सकते हैं या ऑर्डर कर सकते हैं।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस समय आप प्रेम की अद्भुत अनुभूति कर सकते हैं। रोमांटिक फिल्म देखते समय आप अपने प्रेमी को नायक या नायिका में देख सकते हैं। इस राशि के लोग अपने लवमेट पर खुलकर प्यार लुटाएंगे। अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से बहुत दूर रहते हैं, तो आप घंटों उनसे फोन पर बात कर सकते हैं। सिंगल लोगों की मुलाकात किसी खास से हो सकती है। जीवनसाथी का अपने और परिवार के प्रति अच्छा व्यवहार देखकर आप मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि अगर आप लंबे समय से किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो इस सप्ताह आप उनसे शादी का वादा करके अपने रिश्ते को एक कदम और आगे ले जा सकते हैं। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप उनसे कोई ऐसा वादा न करें, जिसके बारे में आप खुद भी यकीन न कर रहे हों। इस सप्ताह आप अपने जीवन साथी के विभिन्न गुणों को जान पाएंगे। जिससे आपको अहसास होगा कि एक बार फिर आप उनके प्यार में पड़ रहे हैं। इससे आप दोनों को रिश्ते में नयापन लाने में सफलता मिलेगी। साथ ही आप दोनों एक-दूसरे के सारे गिले-शिकवे भुलाकर अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने में सफल रहेंगे।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यदि आप अपने प्रेमी के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने में विफल हो रहे थे, या आप पिछले दिनों उनसे ठीक से संवाद करने में किसी कठिनाई का सामना कर रहे थे, तो यह सप्ताह आपके लिए अपने प्रियतम से अपने दिल की बात कहने के लिए सबसे अच्छा रहने वाला है। क्योंकि ऐसा करने से संभव है कि जिस गलतफहमी को लेकर आपका प्रेमी दुविधा में था, वह पूरी तरह दूर हो जाए। इस सप्ताह कार्यस्थल पर काम का दबाव आपको थका देगा, लेकिन शाम को घर आकर अपने साथी की बाहों में जो सुकून मिलेगा, वह आपका सारा दबाव और दुख दूर कर देगा।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो गणेशजी कहते हैं, प्रेम और रोमांस के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। आपका प्रिय इस अवधि में आपसे सामान्य से कुछ अधिक की उम्मीद करेगा और उसे पूरा करने के लिए आप कुछ मानसिक तनाव महसूस करेंगे। हालांकि बावजूद इसके आप अंत में उन्हें मनाने में सफल रहने वाले हैं। इस सप्ताह मुमकिन है कि आपके दांपत्य जीवन में किसी पड़ोसी या क़रीबी की ज़्यादा दख़लअंदाज़ी आपके और जीवनसाथी के बीच कुछ परेशानी खड़ी कर सकती है।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह प्रेमियों के सभी निजी संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे, जिसका परिणाम उन्हें लंबे समय तक भुगतना पड़ सकता है, इसलिए इस समय आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने स्वभाव में बदलाव लाएं। जितना हो सके खुद को व्यस्त रखें। इस सप्ताह आपके अंदर भोग-विलास की वृद्धि स्पष्ट रूप से दिखाई देगी। हालांकि आपको यह समझना होगा कि वैवाहिक जीवन का आनंद लेने के अलावा, आपके लिए अपने जीवन में अन्य चीजें करना भी बहुत जरूरी है।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं, इस सप्ताह आपके मन में कई तरह की उथल-पुथल रहेगी। इससे न सिर्फ आप परेशान होंगे बल्कि आपका प्रिय भी इससे प्रभावित हो सकता है। ऐसे में हो सके तो उनके साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बनाएं। इससे आपको रिश्ते को मजबूत बनाने, एक-दूसरे के करीब लाने का मौका भी मिलेगा। इस सप्ताह आपको यह समझना होगा कि आपके और आपके साथी के बीच का हर मतभेद, जिस तीव्रता से शुरू होता है, उसे आप दोनों हमेशा दोस्ती और समझदारी से सुलझा लेते हैं।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने अधीन काम करने वाले कर्मियों से नाखुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक काम नहीं करेंगे। हालांकि इस वजह से आप उन पर चिल्लाते या गुस्सा करते भी दिखाई देंगे। लेकिन आपको ऐसा न करके सही रणनीति के अनुसार उनके साथ काम करने की जरूरत होगी। इस सप्ताह, यह संभावना है कि आप अपने जीवनसाथी द्वारा अपने परिवार और दोस्तों के बीच अपने वैवाहिक जीवन की निजी बातों को नकारात्मक तरीके से प्रकट करने से नाराज हो सकते हैं।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि प्रेम में पड़े इस राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ रोमांटिक समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा। अपने दिल की बात अपने पार्टनर से शेयर करके आप अच्छा महसूस करेंगे। प्रेम जीवन में स्थिरता आएगी, जिससे आप अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। यह सप्ताह उन्माद से भरा रहने वाला है क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के शिखर का अनुभव करेंगे। इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे के साथ ऐशो-आराम का लुत्फ उठाते हुए अपनी ही दुनिया में खोए हुए नजर आएंगे।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह प्रेम के मामलों में आपको संभलकर रहना होगा और हर फैसला सोच-समझकर लेना होगा। ऐसे में हो सकता है कि कोई आपसे झूठा प्यार या फ्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर ले। जिससे आपका दिल बाद में टूटेगा, इसलिए इस सप्ताह प्रेम संबंधों में किसी भी तरह की जल्दबाजी न दिखाएं। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी को कोई बात समझाने में कोई बड़ी गलती कर सकते हैं। जिससे जीवनसाथी से अनबन संभव है।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप चाहकर भी अपने प्रेमी से नहीं मिल पाएंगे, जिससे आपके प्रेम और रोमांस में रुकावट आएगी। इसके पीछे की वजह आप दोनों में से किसी के परिवार की दखलअंदाजी हो सकती है। इस सप्ताह आप अपने वैवाहिक जीवन में चल रही अजीबोगरीब और ख़राब परिस्थितियों से परेशान हो सकते हैं। जिसका नकारात्मक असर आपके और आपके जीवनसाथी के संबंधों पर साफ दिखाई देगा। लेकिन इस समय आपको यह समझने की जरूरत होगी कि आप अपने जीवनसाथी से कितना भी झगड़ लें, लेकिन आप एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और आपको यह भूलने की जरूरत नहीं है।


ये भी पढ़ें-

chaitra navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कब है अष्टमी और नवमी तिथि, क्यों इन 2 तिथियों का मानते हैं इतना खास?


Rashifal: मीन राशि में बना त्रिग्रही योग चमकाएगा इन 5 राशि वालों की किस्मत, क्या भी शामिल हैं इस लिस्ट में?


Surya Grahan 2023: कुछ दिनों बाद होगा साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें सही डेट, क्या ये भारत में दिखाई देगा?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता