Aaj Ka Panchang 25 मार्च 2023: चंद्रमा करेगा वृष राशि में प्रवेश, आज करें विनायकी चतुर्थी व्रत

Published : Mar 25, 2023, 05:30 AM IST
Panchang-25-mArch-2023

सार

25 मार्च, शनिवार को पहले भरणी नक्षत्र होने से ध्वांक्ष और इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र होने से केतु नाम के 2 योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन विषकुंभ और प्रीति नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 9:31 से 11:02 तक रहेगा। 

उज्जैन. हिंदू धर्म में भगवान श्रीगणेश की पूजा सबसे पहले करने की परंपरा है, इसलिए इन्हें प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश के निमित्ति व्रत किया जाता है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को किए जाने वाले व्रत को विनायकी कहते हैं। इस बार ये व्रत 25 मार्च, शनिवार को किया जाएगा। इस दिन कई शुभ योग भी बनेंगे। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

आज करें विनायकी चतुर्थी व्रत
हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायकी चतुर्थी व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन शाम को चंद्र दर्शन के बाद ही उपवास पूर्ण किया जाता है। मान्यता है कि ये व्रत करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।

25 मार्च का पंचांग (Aaj Ka Panchang 25 March 2023)
25 मार्च 2023, दिन शनिवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शाम 04:23 तक रहेगी, इसके बाद पंचमी तिथि रात अंत तक रहेगी। ये चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन रहेगा, इस दिन देवी कूष्मांडा की पूजा की जाएगी। इस दिन विनायकी चतुर्थी का व्रत भी किया जाएगा। शनिवार को भरणी नक्षत्र दोपहर 01.19 तक रहेगा, इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। शनिवार को पहले भरणी नक्षत्र होने से ध्वांक्ष और इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र होने से केतु नाम के 2 योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन विषकुंभ और प्रीति नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 9:31 से 11:02 तक रहेगा।

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
शनिवार को चंद्रमा मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। इस दिन राहु और शुक्र मेष राशि में, बुध, सूर्य और गुरु मीन राशि में, मंगल मिथुन राशि में, शनि कुंभ राशि में और केतु तुला राशि में रहेंगे। शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। पूर्व दिशा में यात्रा करना पड़े तो अदरक, उड़द या तिल खाकर घर से निकलें।

25 मार्च के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- चैत्र
पक्ष- शुक्ल
दिन- शनिवार
ऋतु- वसंत
नक्षत्र- भरणी और कृत्तिका
करण- विष्टि और बव
सूर्योदय - 6:30 AM
सूर्यास्त - 6:35 PM
चन्द्रोदय - Mar 25 8:47 AM
चन्द्रास्त - Mar 25 10:24 PM
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:09 से 12:57

25 मार्च का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 2:03 PM – 3:34 PM
कुलिक - 6:30 AM – 8:01 AM
दुर्मुहूर्त - 08:06 AM – 08:55 AM
वर्ज्यम् - 01:40 AM – 03:18 AM



ये भी पढ़ें-

Sehri-Iftar Timing Ramadan 2023: शुरू हो चुका है रमजान मास, जानें पूरे महीने सहरी-इफ्तार की टाइमिंग


Chaitra Navratri Rashi Anusar Upay: 9 दिन करें राशि अनुसार ये उपाय, हर दुख दूर करेगी देवी और चमका देगी किस्मत भी


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

PREV

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories

12 जनवरी का राशिफल, शुक्र के राशि बदलने से 4 राशियों की चमकेगी किस्मत
Weekly Tarot Horoscope: इस सप्ताह 5 राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज