
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम और रिश्तों का कारक माना जाता है। कुंडली में शुक्र मजबूत होने पर व्यक्ति के प्रेम जीवन में खुशियां और शांति बनी रहती है। शनि-गुरु-शुक्र की कृपा से जीवन में विवाह के योग बनते हैं।
2025 का साल वृषभ राशि के जातकों के लिए विवाह के मामले में खुशियां लेकर आएगा। शनि और गुरु आपकी राशि पर विशेष प्रभाव डालेंगे, जिससे विवाह के योग मजबूत होंगे। मनचाहा जीवनसाथी मिलने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार का सहयोग मिलेगा, विवाह के फैसले में परिवार की सलाह जरूर लें।
कन्या राशि के लिए प्रेम संबंधों में स्थिरता रहेगी, विवाह के प्रयास कर रहे लोगों को साल के पहले भाग में अनुकूल परिणाम मिलेंगे। अगर आपके जीवन में कोई नया रिश्ता शुरू हुआ है तो उसे लेकर गंभीर रहें। इस साल राहु-केतु का गोचर गलतफहमियों को दूर कर रिश्तों को मजबूत करेगा। आपको अच्छे विवाह प्रस्ताव भी मिलेंगे।
विवाह के इच्छुक वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नया साल का पहला भाग यानी 2025 का साल बेहद शुभ माना जा रहा है और इस दौरान आपका विवाह हो सकता है। ऐसे में 2025 के मई मध्य तक का समय आपके लिए सकारात्मक रहेगा और आपके प्रयासों को सफल बनाएगा।
धनु राशि वालों के लिए विवाह के मामले में 2025 का साल शुभ रहेगा। मंगल और गुरु के शुभ प्रभाव से लंबे समय से विवाह को लेकर असमंजस में रहे लोगों को स्पष्टता और निर्णय लेने में मदद मिलेगी। जीवन में स्थिरता आएगी। इससे आपको सही जीवनसाथी चुनने में मदद मिलेगी।