साप्ताहिक लव राशिफल 19 से 25 जून 2023: किसकी लव लाइफ में बढ़ेगी टेंशन-किसे मिलेगा मैरिज प्रपोजल? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

Weekly Love Rashifal June 2023: लव लाइफ पर वैसे तो सभी ग्रह असर डालते हैं कि सबसे ज्यादा प्रभावित शुक्र और गुरु ग्रह करते हैं। धर्म ग्रंथों में शुक्र जहां दैत्यों के गुरु बताए गए हैं, वहीं गुरु देवताओं के। लव लाइफ पर इनका असर देखने को मिलता है।

 

उज्जैन. लव लाइफ पर असर डालने वाल ग्रह शुक्र इस समय कर्क राशि में मंगल के साथ है, वहीं गुरु ग्रह मेष राशि में राहु के साथ हैं। ये दोनों ग्रह इस समय विपरीत स्वभाव वाले ग्रहों के साथ युति बना रहे हैं, इसका असर सभी लोगों की लव लाइफ पर होगा। ये सप्ताह (19 से 25 जून 2023) लव लाइफ के हिसाब से किस राशि के लिए कैसा रहेगा जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारुवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि शादीशुदा लोग इस सप्ताह घर आते ही सारी परेशानियां भूल जाएंगे, क्योंकि जीवनसाथी का मुस्कुराता हुआ चेहरा आपको तनाव से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगा। यह सप्ताह आपके और आपके प्रिय के बीच सामंजस्य को बेहतर करने वाला साबित होगा। प्रेमी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।

Latest Videos

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह ससुराल पक्ष से आपके संबंध सुधर सकते हैं, जिससे पार्टनर भी काफी खुश नजर आएगा। ससुराल में आपके मान-सम्मान में वृद्धि भी होगी और वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। अगर आपका पार्टनर कहीं दूर है तो सोशल मीडिया पर के माध्यम से आप उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह किसी वजह से जीवनसाथी से आपकी कहासुनी हो सकती है। सप्ताह के अंत तक यह विवाद खत्म हो जाएगा। इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि आप प्रेम के मामलों मे सजग रहें। प्रेमी के साथ हल्की नोंक-झोंक हो सकती है, वास्तविकता में यही तो प्यार की खूबसूरती होती है।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह मैरिड कपल के लिए काफी कठिन साबित हो सकता है। शादीशुदा लोग अपने वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाने की सोच रहे थे, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अपने प्रेम संबंधों में इस सप्ताह कुछ ऐसा होगा, जिससे आपका प्रेमी नाराज़ हो सकता है और बहस भी हो सकती है।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि शादी से पहले की खूबसूरत यादें आपकी लव लाइफ को रोमांटिक बना सकती हैं। इससे आप दोनों के बीच गर्मजोशी पैदा होगी। प्रेम के लिहाज से ये सप्ताह काफी खास रहेगा। अपने पार्टनर के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। जो लोग इस समय प्रेम की भावना से अनछुए हैं उन्हें कोई खास मिल सकता है।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप वैवाहिक जीवन में स्थिरता की तलाश करते हुए नज़र आएंगे। मुमकिन है कि परेशान होकर अपना गुस्सा जीवनसाथी पर निकालें। इस सप्ताह भावनात्मक रूप से आपके मन में कई उथल-पुथल रहेगी। इससे आपके प्रियजन भी परेशान होंगे। पार्टनर के साथ लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बनाएं।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि विवाहित लोगों का ससुराल पक्ष से तालमेल सामान्य से बेहतर रहेगा। ऐसा होना वैवाहिक जीवन के लिए तो अच्छा साबित होगा ही साथ ही आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते भी इससे बेहतर प्रभाव दिखाएंगे। पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनेगा। आपकी लव लाइफ पटरी पर लौट आएगी।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि वैवाहिक जीवन की खुशियों का नशा इस सप्ताह आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा। जब भी समय मिलेगा आप खुद को अपने पार्टनर की बाहों में पाएंगे। इस सप्ताह आप प्रेमी से खुल कर बात कर पाएंगे। पार्टनर मीठी-मीठी बातों से आपका दिल खुश कर देगा। ये समय प्यार में तरक्की करने का होगा।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस हफ्ते आपको अपने वैवाहिक जीवन में कुछ प्रतिकूल परिणाम देखने को मिल सकते हैं, लेकिन यह बात समझ लेनी चाहिए कि बुरी परिस्थितियों से भागना उनका समाधान नहीं है। प्यार की तलाश में आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं कर सकते। रोमांस और प्यार के मामले में दिमाग का इस्तेमाल करें।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह दाम्पत्य जीवन में चल रही परेशानियों के कारण आप किसी और की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। ऐसा करने से बचें नहीं तो आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है। इस सप्ताह आपके रोमांटिक मिजाज में बदलाव परेशानी का कारण बन सकता है। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं इस राशि के कुछ विवाहित लोगों को जीवनसाथी के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्तों में नयापन आएगा। इस दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं। यह समय बहुत अच्छा रहेगा और यह आपके प्रेम जीवन में खुशियाँ लाएगा। प्रेम जीवन के लिए आदर्श स्थिति रहेगी।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि पार्टनर की बातों को नज़रअंदाज़ करना इस सप्ताह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। न चाहते हुए भी आपके प्रियतम से पिछले कुछ मतभेद फिर से उभरने की संभावना है। आपको अपने साथी का नज़रिया समझने में सामान्य से थोड़ी ज़्यादा परेशानी हो रही है। नियंत्रण खोना संघर्ष को बढ़ा सकता है।


ये भी पढ़ें-

साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 जून 2023: किसका बढ़ेगा बैंक बैलेंस- किसे मिल सकता है लोन? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


Jagannath Rath Yatra 2023: क्यों निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts