साप्ताहिक लव राशिफल 15 से 21 मई 2023: किसे मिलेंगे मैरिज प्रपोजल-किसकी लव लाइफ में होगी उथल-पुथल? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

Weekly Love Rashifal May 2023: इस सप्ताह सभी 12 राशियों के लोगों की लव लाइफ में परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसका कारण है ग्रहों की स्थिति। किसी के लिए ये स्थिति अति शुभ है तो किसी के लिए अशुभ फल देने वाली है।

 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह हमारे जीवन के एक खास क्षेत्र को प्रभावित करता है। शुक्र और गुरु ग्रह हमारी लव लाइफ और मैरिड लाइफ को पर असर डालते हैं। इस समय गुरु ग्रह मेष राशि में राहु के साथ चांडाल योग बना रहे हैं, वहीं शुक्र मिथुन राशि में स्थित है। शुक्र की स्थिति तो ठीक है लेकिन गुरु के शुभ प्रभाव में कमी है। इसका असर सभी 12 राशियों के लोगों के जीवन पर पड़ेगा। ये सप्ताह (15 से 21 मई 2023) लव लाइफ के हिसाब से किस राशि के लिए कैसा रहेगा जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारुवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आएंगे। लेकिन जल्दी ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। काम की अधिकता का असर लव लाइफ पर भी दिखाई देगा। किसी कारणवश स्वयं को अकेला महसूस करेंगे। ये समय निकल जाने दें, आने वाल समय लव लाइफ के लिए बेहतर रहेगा।

Latest Videos

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में कई ऐसे पल आएंगे, जब आप स्वयं को भावुक होने से नहीं रोक पाएंगे। दांपत्य जीवन में सुधार होगा। गिले-शिकवे दूर होंगे। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। हर तरह का तालमेल लव लाइफ में अच्छे से बना रहेगा।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि ये सप्ताह लव लाइफ के लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है। लव पार्टनर से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। प्रेम संबंधों में सुधार होगा, बात शादी तक पहुंच सकती है। लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। सरप्राइज गिफ्ट भी मिलेगा।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि हाल ही में जिनकी शादी हुई है, वे अपने पार्टनर के साथ घूमने जाएंगे, जिससे इनके बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। शुक्र आपके नवम भाव में पहले और आठवें भाव के स्वामी के रूप में मौजूद है। लव लाइफ के लिए ग्रहों की ये स्थिति बहुत शुभ फल देने वाली रहेगी।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि ये सप्ताह लव लाइफ के लिए ठीक नहीं है। आप स्वयं को वैवाहिक जीवन में फंसा हुआ महसूस करेंगे। प्रेमी को खुश करने के लिए न चाहते हुए कुछ करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में गुलाम की तरह व्यवहार करने से बचें। वैवाहिक जीवन को लेकर कुछ अनिश्चितता रहेगी।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह लव लाइफ से जुड़े राज दूसरों को पता चल सकते हैं। आपको कोई बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है। पार्टनर के लिए आप कुछ ऐसा महसूस करेंगे जो पहले कभी नहीं किया होगा। ये समय विश्वास को मजबूत करने का समय होगा। पार्टनर अपने मन की बात आपसे कहेगा।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि ये सप्ताह आप पार्टनर से किए गए वादे निभाने में सफल रहेंगे। पत्नी एक सच्चे दोस्त की तरह आपके काम में साथ देगी। प्रेमी-प्रेमिका अपना प्यार जताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। काम अधिक होने के बावजूद आप लव लाइफ के लिए समय निकाल पाएंगे, जिससे रिश्ते की डोर और मजबूत होगी।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह अपने दिल की बात आप पार्टनर से साझा करेंगे, जिससे प्रेम जीवन में स्थिरता आएगी। वैवाहिक जीवन में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं, लेकिन समय रहते सब ठीक हो जाएगा। प्रेम में पड़े लोगों को लवमेट के साथ रोमांटिक समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह लाइफ पार्टनर का व्यवहार आपके प्रति ठीक नहीं रहेगा, कई बार विवाद की स्थिति बनेगी। पार्टनर आपसे कई अनुचित मांगें कर सकता है, जिससे आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा। उनकी मांगों को पूरा करने से बचते हुए उनके साथ बैठकर इस मुद्दे पर जरूरी बातचीत करें।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि मैरिड लाइफ के लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। संतान की खुशी पति-पत्नी को एक-दूसरे के और नजदीक ले आएगी। प्रेम जीवन फलेगा-फूलेगा, वहीं दूसरी ओर अगर आप अब तक अविवाहित हैं तो परिजनों के सहयोग से आपको किसी खास व्यक्ति से मिलने का अवसर मिल सकता है।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपकी लव लाइफ बुलंदियों को छुएगी। लवमेट के साथ अंतरंग पल बिताने का मौका मिलेगा। आप मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे। लव पार्टनर के साथ आप परेशानियां भूल जाएंगे। आपका लवमेट आपको पूरी तरह से समझेगा और आपके साथ अनुकूल व्यवहार करेगा।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में कुछ बेचैनी हो सकती है। कोई अप्रिय घटना इस समय आपके साथ हो सकती है।हालांकि धीरे-धीरे दोनों के बीच में आ रही हर दूरियां खत्म हो जाएंगी। आपकी शादी से पहले का कोई प्रेमी इस सप्ताह आपके जीवन में फिर से लौट सकता है।



ये भी पढ़ें-

Ganga Dussehra 2023: कब है गंगा दशहरा, क्यों मनाते हैं ये पर्व? जानें सही डेट, पूजा विधि और शुभ योग


Achala Ekadashi 2023: अचला एकादशी 15 मई को, बुधादित्य व चतुर्ग्रही योग रहेगा इस दिन, जानें पूजा विधि व शुभ मुहूर्त


Vrishabha Sankranti 2023: 15 मई को सूर्य बदलेगा राशि, खत्म होगा अशुभ योग, शुभ फल के लिए करें ये उपाय


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन