Audi A8 कार में मिलेंगे हैरान करने वाले फीचर, टीजर वीडियो रिलीज, मर्सिडीज, BMW के पास नहीं ऐसी लग्जरी कार

फेसलिफ्ट ऑडी ए8 ( facelift Audi A8) को पिछले साल नवंबर में दुनिया के सामने पेश किया गया था। 2022 Audi A8 में एक बोल्ड डिज़ाइन मिलता है जो पहली नज़र में ही किसी को अपनाा दीवाना बना देता है। कंपनी का दावा है कि सड़क पर मौजूद सेडान को कोई बिना देखे आगे नहीं बढ़ सकता है।

Rupesh Sahu | Published : Apr 18, 2022 6:44 AM IST / Updated: Apr 18 2022, 12:39 PM IST

ऑटो डेस्क, 2022 Audi A8 luxury sedan set for India launch । 2022 Audi A8 luxury sedan जल्द ही भारत में लॉन्च होने जारही है। कंपनी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस सेडान का एक टीज़र वीडियो जारी किया है। ऑडी का नई A8 कार कंपनी के सेडान पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की कोशिश करेगा जिसमें वर्तमान में ए4 और ए6 जैसे मॉडल शामिल हैं। लग्जरी सेडान भारत में अपडेटेड मर्सिडीज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज (Mercedes S-Class and BMW 7-Series) के खिलाफ मुकाबला करने को तैयार है। 

बोल्ड डिज़ाइन

फेसलिफ्ट ऑडी ए8 को पिछले साल नवंबर में दुनिया के सामने पेश किया गया था। 2022 Audi A8 में एक बोल्ड डिज़ाइन मिलता है जो पहली नज़र में ही किसी को अपनाा दीवाना बना देता है। कंपनी का दावा है कि सड़क पर मौजूद सेडान को कोई बिना देखे आगे नहीं बढ़ सकता है। ऑडी का कहना है कि फेसलिफ़्टेड वर्जन चार नए धातु और पांच नए मैट रंगों में उपलब्ध है।

 

स्पेशल है एक्सीटरियर डिजाइन 
लक्ज़री 2022 ऑडी ए 8 के फ्रंट फेस में पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल मिलेगा। ये काफी बड़ा होगा इसमें  है बोल्ड जाल (bolder mesh) को शामिल किया जाएगा है। बम्पर के किनारों परएयर इंटेक थोड़ा एंगुलर तरीके से किया गया है। ऑडी ने कार के नए एस लाइन पैकेज के साइड इंटेक में एस8 इंस्पायरड ब्लेड अटैच किए हैं। इसके अलावा, ऑप्शनल क्रोम और black exterior packages भी दिए हैं।

ड्राइवर को करती है अलर्ट 
इसमें ऑडी की डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं जिसमें डिजिटल प्रोजेक्टर के समान लाइट को अलग-अलग पिक्सल में विभाजित करने के लिए लगभग 1.3 मिलियन माइक्रो-मिरर शामिल होते हैं। ऑडी का दावा है कि यह तकनीक सेडान को ड्राइवर लेन में जबरदस्त लाइट देने में सक्षम है। पीछे की ओर इसमें डिजिटल OLED ब्रेक लाइट्स मिलती हैं, प्रॉक्सिमिटी सेंसर इसमें दिया गया है, इस फीचर का खासियत है कि ए8 कार के दो मीटर के भीतर दूसरी कार आने पर ये लाइट एक्टिव हो जाती है। 

इंटीरियर में जबरदस्त फीचर
केबिन के अंदर, 2022 ऑडी ए8 अपने लेआउट और डिजाइन को देखकर ये लग सकता है कि ये प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा है।  ऑडी का दावा है कि कार को न्यू एमआईबी 3 सॉफ्टवेयर के साथ एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है। पीछे की सीटों पर डुअल 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ-साथ सेंटर आर्मरेस्ट में टचस्क्रीन रिमोट के साथ उन्हें कंट्रोल करने के लिए इसकी शानदार अपील को और बढ़ाता है। अन्य सुविधाओं में बार बॉक्स के साथ कूलर (cooler with a bar compartment), फोल्ड-आउट सेंटर कंसोल टेबल और परफ्यूम फ़ंक्शन भी शामिल है।

ये भी पढ़े-
Maruti Suzuki अपनी सभी कारों का पेश करेगी इलेक्ट्रिक वेरिएंट ! Hyundai, Tata से होगा मुकाबला
2022 Mercedes C-Class को बस 50 हजार रुपए में करें बुक, धांसू फीचर्स वाली कार इस तारीख को

Share this article
click me!