
नई दिल्ली: MG Motor India ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Hector SUV उतारी। कंपनी की पहली कार भारत में काफी पॉप्युलर रही। कंपनी अब तक करीब 13,000 एमजी हेक्टर की बिक्री कर चुकी है। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी भारत में MG Hector का 6 सीटर वेरिएंट तैयार कर रही है। कंपनी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में MG Hector की नई 6 सीटर SUV को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट का नाम MG Hector Plus रखा है और इस नाम का पेटेंट हासिल करने के लिए अप्लाई किया है।
MG की पहली कार है हेक्टर
MG Hector भारत में अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड 5जी SUV कार है। यहीं नहीं MG Hector भारत में कंपनी की पहली कार है। कम कीमत में बहुत ज्यादा फीचर्स वाली यह कार भारतीय बाजार में आते ही छा गई। कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी इसका बड़ा वर्जन ला रही है। MG की यह नई SUV कार Tata Harrier, Hyundai Creta, Jeep Compass और Kia Seltos को टक्कर देगी।
मौजूदा मॉडल की कीमत
MG Hector के स्टाइल और सुपर वेरियंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया गया, जिनकी कीमत क्रमश: 12.18 लाख और 12.98 लाख रुपये है। स्मार्ट और शार्प वेरियंट में यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपये है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, जिनकी कीमत क्रमश: 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपये है। डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, जिनती कीमत क्रमश: 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपये है। MG Hector Plus वर्जन की कीमत के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।
(फाइल फोटो)
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.