MG Hector का 6 सीटर वेरिएंट भारत में होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

MG Motor India ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Hector SUV उतारी कंपनी की पहली कार भारत में काफी पॉप्युलर रही
 

नई दिल्ली: MG Motor India ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Hector SUV उतारी। कंपनी की पहली कार भारत में काफी पॉप्युलर रही। कंपनी अब तक करीब 13,000 एमजी हेक्टर की बिक्री कर चुकी है। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी भारत में  MG Hector का 6 सीटर वेरिएंट तैयार कर रही है। कंपनी 2020  में होने वाले ऑटो एक्सपो में MG Hector की नई 6 सीटर SUV को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट का नाम MG Hector Plus रखा है और इस नाम का पेटेंट हासिल करने के लिए अप्लाई किया है। 

MG की पहली कार है हेक्टर

Latest Videos

MG Hector भारत में अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड 5जी SUV कार है। यहीं नहीं MG Hector भारत में कंपनी की पहली कार है। कम कीमत में बहुत ज्यादा फीचर्स वाली यह कार भारतीय बाजार में आते ही छा गई। कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी इसका बड़ा वर्जन ला रही है। MG की यह नई SUV कार Tata Harrier, Hyundai Creta, Jeep Compass और Kia Seltos को टक्कर देगी। 

मौजूदा मॉडल की कीमत

MG Hector के स्टाइल और सुपर वेरियंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया गया, जिनकी कीमत क्रमश: 12.18 लाख और 12.98 लाख रुपये है। स्मार्ट और शार्प वेरियंट में यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपये है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, जिनकी कीमत क्रमश: 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपये है। डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, जिनती कीमत क्रमश: 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपये है। MG Hector Plus वर्जन की कीमत के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav