
ऑटो डेस्क। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कस्टमर्स को फाइनेंस की बेहतर सुविधा दिलाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से गठजोड़ किया है। इसके तहत कार खरीदने वालों को मासिक किस्त में राहत मिलेगी। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा है कि इस करार के बाद आईसीआईसीआई बैंक लचीली यानी एक समान ईएमआई योजना की पेशकश कर रहा है।
बढ़ेगी कारों की बिक्री
इस स्कीम में कार खरीदने वाले कस्टमर्स को कम किस्त जमा करने की सुविधा मिलेगी। एक लाख रुपए के कर्ज पर ईमएमआई की राशि 899 रुपए से शुरू होगी। यह शुरू के तीन महीने के लिए होगी। यह योजना इसलिए शूरू की गई है, ताकि लॉकडाउन में नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो।
सभी ग्राहकों को मिलेगा फायदा
आईसीआईसीआई बैंक मारुति कंपनी से कार खरीदने वाले हर कस्टमर को इस योजना से लाभ उठाने की पेशकश कर रहा है। देश भर में मारुति सुजुकी के 3000 से ज्यादा बिक्री केंद्र हैं, वहीं आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं की संख्या 5,380 है। ऐसे में, इस स्कीम से उन सभी ग्राहकों को फायदा होगा जो कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।
कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकेंगे कार
मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि इस स्कीम से कम डाउन पेमेंट और ईमएमआई पर लोग कार खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक से कंपनी के करार से कस्टमर्स को फाइनेंसिंग में सहूलियत मिलेगी।