ये है सुजुकी की छोटी स्पोर्ट्स बाइक, कीमत इतनी कि भारत में खरीद सकते हैं अच्छी सेकंड हैंड कार

Published : May 26, 2020, 01:29 PM ISTUpdated : May 26, 2020, 01:32 PM IST
ये है सुजुकी की छोटी स्पोर्ट्स बाइक, कीमत इतनी कि भारत में खरीद सकते हैं अच्छी सेकंड हैंड कार

सार

जापान की कंपनी सुजुकी ने सबसे छोटी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे छोटी फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल बताया जा रहा है। 

ऑटो डेस्क। जापान की कंपनी सुजुकी ने सबसे छोटी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे छोटी फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल बताया जा रहा है। कंपनी ने GSX-R125 बाइक को अभी जापान के मार्केट में उतारा है, जहां इसकी कीमत 393,800 येन यानी करीब 2.77 हजार रुपए है। भारतीय ऑटो मार्केट में इतनी कीमत में एक अच्छी सेकंड हैंड कार खरीदी जा सकती है। जानें इसके फीचर।

अग्रेसिव स्टाइल
सुजुकी की इस बाइक की स्टाइलिंग काफी अग्रेसिव है। सुजुकी GSX-R125 बाइक की स्टाइल इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद इससे बड़ी बाइक GSX-R150 से ली गई है। इसमें स्लीक फुल एलईडी हेडलैम्प, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट के साथ अपस्वेप्ट टेल सेक्शन दिया गया है। 

पावर
सुजुकी की इस नई बाइक में 124.4 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 11.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का वजन (कर्ब वेट)  सिर्फ 134 किलोग्राम है।  

फीचर्स
सुजुकी GSX-R125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्पीड, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और गियर पोजिशन इंडिकेटर को डिस्प्ले करता है। बाइक में की-लेस इग्निशन, ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी हैं।

क्या भारत में होगी लॉन्च?
जापान में सुजुकी भारत के मार्केट में एवेलेबल Gixxer 250, Gixxer SF250 और  Gixxer150 बाइक की सेल करती है। अगर इस नई बाइक GSX-R125 की कीमत को कम कियाा जा सके तो यह भारत के मार्केट में भी ठीकठाक बिक सकती है। हालांकि, फिलहाल सुजुकी GSX-R125 के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। लेकिन अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता  है, तो  इसकी टक्कर KTM RC125 से होगी।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट