ये है सुजुकी की छोटी स्पोर्ट्स बाइक, कीमत इतनी कि भारत में खरीद सकते हैं अच्छी सेकंड हैंड कार

जापान की कंपनी सुजुकी ने सबसे छोटी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे छोटी फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल बताया जा रहा है। 

ऑटो डेस्क। जापान की कंपनी सुजुकी ने सबसे छोटी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे छोटी फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल बताया जा रहा है। कंपनी ने GSX-R125 बाइक को अभी जापान के मार्केट में उतारा है, जहां इसकी कीमत 393,800 येन यानी करीब 2.77 हजार रुपए है। भारतीय ऑटो मार्केट में इतनी कीमत में एक अच्छी सेकंड हैंड कार खरीदी जा सकती है। जानें इसके फीचर।

अग्रेसिव स्टाइल
सुजुकी की इस बाइक की स्टाइलिंग काफी अग्रेसिव है। सुजुकी GSX-R125 बाइक की स्टाइल इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद इससे बड़ी बाइक GSX-R150 से ली गई है। इसमें स्लीक फुल एलईडी हेडलैम्प, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट के साथ अपस्वेप्ट टेल सेक्शन दिया गया है। 

Latest Videos

पावर
सुजुकी की इस नई बाइक में 124.4 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 11.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का वजन (कर्ब वेट)  सिर्फ 134 किलोग्राम है।  

फीचर्स
सुजुकी GSX-R125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्पीड, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और गियर पोजिशन इंडिकेटर को डिस्प्ले करता है। बाइक में की-लेस इग्निशन, ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी हैं।

क्या भारत में होगी लॉन्च?
जापान में सुजुकी भारत के मार्केट में एवेलेबल Gixxer 250, Gixxer SF250 और  Gixxer150 बाइक की सेल करती है। अगर इस नई बाइक GSX-R125 की कीमत को कम कियाा जा सके तो यह भारत के मार्केट में भी ठीकठाक बिक सकती है। हालांकि, फिलहाल सुजुकी GSX-R125 के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। लेकिन अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता  है, तो  इसकी टक्कर KTM RC125 से होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute