Yezdi Bike देश की सड़कों पर धूम मचाने तैयार, Anand Mahindra ने दिए संकेत, बड़े भाई से Jawa ने किया किनारा

Jawa Motorcycles और Yezdi की राहें अलग- अलग हो गई हैं। जावा  ने सोशल मीडिया में पोस्ट में इसका खुलासा किया है। वहीं अगले साल Yezdi भारत के बाजारों में रेट्रो-थीम वाली मोटरसाइकिलें लॉन्च कर सकती है। Anand Mahindra ने इस संबंध में एक रहस्मय ट्वीट किया है। 

ऑटो डेस्क । पुराने जमाने की बुलेट Yezdi  जावा मोटरसाइकिल्स (Jawa Motorcycles) से सेप्रेट हो गई है। Yezdi अब खु अपनी बाइक का निर्माण ( production)  करेगी। जावा मोटरसाइकिल्स ने सोशल मीडिया में पोस्ट में इसका खुलासा किया है। Jawa Motorcycle ने ट्वीट कर बताया कि उसने अपने बड़े भाई Yezdi से किनारा कर लिया है। वो असली Bad Boy है। अब से उसकी और Jawa की राह अलग-अलग हैं। वहीं अब Yezdi  जल्द ही भारत में अपनी बाइक लॉन्च  कर सकती है। ये मोटरसाइकिल  रॉयल एनफील्ड और दूसरी पावरफुल बाइक्स को  तगड़ी चुनौती देगी।  

We have disowned our own – the original bad boy. Head over to the infamous @yezdiforever to check out the notorious #YezdiForever!#Y #Yezdi #YezdiMotorcycles pic.twitter.com/wUiDd0p6y9

साल 2022 तक लॉन्चिंग की उम्मीद
Jawa Motorcycles ने अपने प्लटेफॉर्म पर देश में retro-theme वाली मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी हैं। अब, Yezdi भी लॉन्चिंग के लिए तैयार है। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। Yezdi भारत के बाजारों में रेट्रो-थीम वाली मोटरसाइकिलें लॉन्च कर सकती है। इसकी हैवी वेट मोटरसाइकिल अगल साल 2022 तक भारत की सड़कों पर धूम मचा सकती हैं। 

Latest Videos

Anand Mahindra ने किया हिंट वाला ट्वीट
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra ने बुधवार को एक हिंट पोस्ट ट्वीट किया। महिंद्रा ने एक डिजाइन किया गया पिक शेयर किया है, इसमें  एक फ्लाईओवर है जो वाई की तरह दिखता है। उन्होंने यह भी लिखा कि लीजेंड वापस आ गया है। महिंद्रा ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में #Y है। आखिरकार, लीजेंड की वापसी हो गई है! #YezdiForever" 

 

Jawa Motorcycle से अलग रहा पर Yezdi
आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रांड Yezdi अब अकले ही मोटर साइकिल बनाएगी  एक समय Yezdi की बुलेट भारतीय बाजार की रौनक हुआ करती थीं। वहीं देश में एक बार फिर ये बाइक फार्राटा भरती हुईं नजर आएंगी। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ग्रुप ने  Classic Legends में इंवेस्ट किया है, इससे Jawa Motorcycles, बीएसए और Yezdi जैसी कंपनियों की इंडियन मार्केट में वापसी की राह आसान हुई है। साल 2021 की शुरुआत में, Classic Legends ने भारत में Yezdi Roadking के लिए ट्रेडमार्क के लिए एप्लाई किया था। 

अब बुलेट बाजार में होगी असली जंग 
देश में retro-style bikes मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सबसे ज्यादा डिमांड में है। वहीं यामाहा, Bajaj, KTM की हैवी बाइक्स भी खासी पसंद की जाती हैं। वहीं अब असली मोटर साइकिल के बीच जंग तेज होने वाली है।   Jawa के बाद Yezdi भी भारतीय बाजारों में आमद दर्ज कराने वाली हैं। बता दें कि Yezdi ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। उसने अपनी पोस्ट के जरिए भारत में ब्राडिंग  करना शुरू किया है। 
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Price, 11 Nov 2021, क्रूड ऑयल 80 डॉलर के पार, भारत में लगातार राहत बरकरार
भारत में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Celerio, 4.99 लाख रुपए में देगी इतना माइलेज
Shri Ramayana Yatra : अगले शानदार सफर के लिए हो जाएं तैयार, तस्वीरों में देखें कितनी भव्य होगी ये

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi