भारत में बढ़े ऑडी कार के दीवाने, 2021 में दोगुना हो गई सेल

Published : Jan 03, 2022, 12:36 PM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 12:52 PM IST
भारत में बढ़े ऑडी कार के दीवाने, 2021 में दोगुना हो गई सेल

सार

सोमवार को जारी बयानल के अनुसार ऑडी की रिटेल सेल बढ़कर 3293 यूनिट देखने को मिली। जबकि‍ वर्ष 2020 में उसने 1,639 इकाई बेचीं थी।

ऑटो डेस्‍क। जर्मन कार कंपनी ऑडी (Audi) की दीवानगी अब भारत भी बढ़ने लगी है। जिसकी वजह से उसकी सेल में लगातार इजाफा देखने को मिला है। 2021 में ऑडी कार की बिक्री (Audi Car Sales) 2020 के मुकाबले दोगुनी देखने को मिलील है। सोमवार को जारी बयानल के अनुसार ऑडी की रिटेल सेल (Audi Car retail Sale) बढ़कर 3293 यूनिट देखने को मिली। जबकि‍ वर्ष 2020 में उसने 1,639 इकाई बेचीं थी।

ऑडी की कौन कार सबसे ज्‍यादा बिकीं
ऑडी इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिजली से चलने वाली ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी, आरएस ई-ट्रॉन जीटी और ए-सेडान की बिक्री सबसे ज्‍यादा देखने को मिली। वहीं पेट्रोल से चलने वाली क्यू श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला। इसके अलावा एसयूवी क्यू2, क्यू5 और क्यू8 के साथ ए4 और ए6 मॉडल कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले वाहन बने रहे। वही ऑडी आरएस और एस की 2022 में भी मजबूत मांग जारी है। ऑडी इंडिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और कलपुर्जों, जिंस की कीमतों, माल-ढुलाई में चुनौती जैसे अन्य वैश्विक बाधाओं के बावजूद हम 2021 में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।

यह भी पढ़ें:- राजधानी दिल्‍ली में कोविड की दूसरी लहर के बावजूद 2021 में कारों की बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा

बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट
- बजाज ऑटो की कुल खुदरा बिक्री दिसंबर 2021 में फीसदी कम होकर 3,62,470 यूनिट पर आ गई।
- पिछले साल इसी महीने की समान अवधि में कुल 3,72,532 यूनिट की सेल देखने को मिली थी।
- घरेलू बिक्री दिसंबर 2021 में पांच फीसदी बढ़कर 1,45,979 इकाई पर पहुंची। जो दिसंबर 2020 में 1,39,606 यूनिट थी।
- दिसंबर 2021 में कुल निर्यात सात प्रतिशत घटकर 2,16,491 इकाई रह गया, जो दिसंबर 2020 में 2,32,926 यूनिट था।

 

 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम