एक कार पर सरकार की कितनी होती है कमाई : जानें कितना लगता है टैक्स, कितना सेस

जब कोई नई कार खरीदी जाती है, तब सरकार उस पर टैक्स लगाकर कमाई करती है। कार पर जीएसटी के साथ सेस भी लगाया जाता है। यह अलग-अलग सेगमेंट के अनुसार होती है। रजिस्ट्रेशन पर भी सरकार टैक्स लेती है।

ऑटो न्यूज : कार खरीदना आखिर किसका सपना नहीं होता है। कमाई कम भी हो, फिर भी आम आदमी पाई-पाई जोड़कर कार खरीदता है ताकि उसके शौक पूरे हो सके और सफर आरामदायक हो। एक कार की कीमत ही लाखों रुपए होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, उस पर कितना टैक्स (Tex) लगता है? सरकार को उससे कितनी कमाई होती है? उस कार (Car) पर कितना सेस लगता है? अगर नहीं तो यहां जानें कार पर टैक्स और सेस का पूरा गणित..

एक नई कार पर कितना टैक्स
सरकार की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक नई कार खरीदते वक्त 28 प्रतिशत जीएसटी (GST) उसके रजिस्ट्रेशन पर लगता है। कार की कैटेगरी के हिसाब से उस पर अतिरिक्त सेस (Cess) भी लगाया जाता है। हर सेगमेंट के लिए यह अलग-अलग होता है।

Latest Videos

नई कार पर कितना सेस लगता है
नई कार खरीदने जा रहे हैं तो बता दें कि उस पर जीएसटी के साथ सेस भी सरकार लेती है। एक्सपर्ट के अनुसार, सेस एक प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक होता है। इसका मतलब यह है कि 28 परसेंट जीएसटी के साथ एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों पर 22 प्रतिशत तक टैक्स ही दिया जाता है। डीजल वाली गाड़ियों पर यह और भी ज्यादा होता है।

सेगमेंट से टैक्स का क्या है मतलब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार, जिनकी लंबाई चार मीटर से कम है और उनका इंजन 1200 सीसी से कम क्षमता का है, उन पर 28 परसेंट जीएसटी के साथ एक परसेंट का सेस लगता है। मतलब कुल कीमत का 29 प्रतिशत टैक्स ही दिया जाता है। इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन पर सरकार अतिरिक्त पैसा लेती है। उदाहरण की बात करें तो अगर एसयूवी की गाड़ी खरदी रहे हैं तो सरकार इस सेगमेंट के वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 22 प्रतिशत का कंपसनसेशन टैक्स लगाती है। मतलब कार की कुल कीमत का सिर्फ 50 प्रतिशत तो टैक्स ही लगता है।

इसे भी पढ़ें
पेट्रोल पंप पर आपके साथ हो रहा धोखा ! गाड़ी में तेल भराते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

अब आराम से एक ही गाड़ी से जाइए आउटिंग पर, बड़ी फैमिली है तो भी फिक्र की बात नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News