
ऑटो डेस्क : फैमिली बड़ी है और कार छोटी तो एक साथ कहीं भी सफर पर निकलना नामुमकिन सा हो जाता है। अगर 7 से 8 सीटर वाली कार भी छोटी पड़ रही है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके लिए क्रूजर कार (Cruiser Car) सबसे बेस्ट होगी। 13 सीटर इस कार में पूरी की पूरी फैमिली एक साथ सफर का लुत्फ उठा सकेगी। फोर्स मोटर्स की ट्रैक्स क्रूजर (Force Trax Cruiser) में 10 और 13 सीटर का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारें में..
इंजन और सीटिंग सेटअप
फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में 2596CC का चार सिलेंडर, BS-VI और कॉमन रेल DI TCIC डीजल इंजन का यूज किया गया है। यह 3200 rpm पर 66kW का पावर और 1400-2400 rpm 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आसानी से मिलता है। इस कार के सीटिंग सेटअप की बात करें तो इसमें कुल 13 सीटर हैं। फ्रंट रो में दो सीट्स हैं। इसमें एक ड्राइवर के लिए है। सेकेंड रो में 3 लोग बैठ सकते हैं। इसके बाद पीछे आमने सामने दो 4 सीटर बेंच सीट है। इसमें कुल 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। तीनों रो में कुल 13 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें 10 सीट कॉन्फिगरेशन वाला ऑप्शन भी है।
कीमत भी किफायती
फोर्स मोटर्स ट्रैक्स क्रूजर के बेस मॉडल की कीमत किफायती है। इसका शोरूम कीमत 16.08 लाख रुपए है। ऑन रोड की बात करें तो यह 18 लाख रुपए के करीब पड़ जाएगी। इस कार के मार्केट में कुल चार वैरिएंट्स आए हैं। इस कीमत पर 5 सीटर एसयूवी कार मिलती है। इस कार का मुकाबला भारत में टाटा विंगर से हो रही है। बता दें कि टाटा विंगर में 2.2L डीजल इंजन है, जो 350 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस कार में भी 10 और 13 सीटर का ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें
पांच सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार : पॉकेट पर नहीं पड़ेगा असर, फीचर्स भी धांसू
ठंड के मौसम में कम हो जाती है कार की माइलेज, जानें कैसे करें फ्यूल की बचत
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.