यमुना एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भर रही गाड़ियों को लेकर यमुना विकास प्राधिकरण ने नया नियम जारी किया है। एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह कैमरे भी लगाए गए हैं। इससे आने-जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ने वालों से तगड़ा चालान वसूला जाएगा।
ऑटो डेस्क : यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर फर्राटा भर रही गाड़ियों को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं। अब अगर रफ्तार पर आपकी ब्रेक नहीं लगी तो तगड़ा चालान भरना पड़ सकता है। बता दें कि 165 किलोमीटर लंबे हाईवे के संचालन की जिम्मेदारी यमुना विकास प्राधिकरण की है। सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से होने वाले एक्सीडेंट को कम करने के लिए प्राधिकरण ने स्पीड लिमिट में बदलाव किया है। नए नियम 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेंगे। इसलिए अगर आप अपनी कार या कोई भी गाड़ी लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर निकल रहे हैं तो स्पीड के इन नियमों को जान लें...
रफ्तार पर रखें कंट्रोल
नए नियम के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे पर लाइट फोर ह्वीलर की स्पीड 80kmph तक ही रहेगी। वहीं, बड़े वाहन 60kmph से ज्यादा नहीं चल सकते हैं। यह फैसला कोहरे को देखते हुए लिया गया है। ठंड के मौसम में कोहरे और उस बीच तेज रफ्तार गाड़ियों से दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। नए नियम से प्राधिकरण को उम्मीद है कि दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।
नियम तोड़ा तो तगड़ा चालान
अगले दो महीनों तक अगर आप अपनी गाड़ी लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे हैं तो इस स्पीड लिमिट को अपने ध्यान में रखना होगा। अगर इससे ज्यादा तेज आपकी गाड़ी दौड़ती है तो आपको 2000 रुपए का चालान भरना पड़ सकता है। यमुना विकास प्राधिकरण ने एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए हैं। यमुना विकास प्राधिकरण की नजर इन कैमरों पर रहती है। स्पीड पर नजर टेक्नोलॉजी के जरिए रखी जाती है। नई स्पीड लिमिट सिस्टम में भी अपडेट किया गया है। इसी से रफ्तार से चालान काटा जाएगा।
इसे भी पढ़ें
EV Conversion Kits : 2 लाख रु में अपनी कार को बनाएं इलेक्ट्रिक कार, जानें इन 3 ईवी किट्स के बारे में
ठंड के मौसम में कम हो जाती है कार की माइलेज, जानें कैसे करें फ्यूल की बचत