सार

आप ईवी किट को एक इन्वेस्टमेंट भी मान सकते हैं। यानी जितना पैसा आप साल दो साल में पेट्रोल पर खर्च कर रहे थे उतने में आपकी ईवी किट आ जाएगी और फिर आपको प्रति किलोमीटर कॉस्ट बेहद कम पड़ेगा।

ऑटो डेस्क. आने वाले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का मार्केट धूम मचाने वाला है। पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की जगह मार्केट में ईवी आने लगी हैं पर फिलहाल इनके दाम काफी ज्यादा हैं। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपनी पुरानी कार को भी इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए अब देश में कंवर्जन किट्स के साथ-साथ ये सर्विस देने वाली कंपनियां भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

हैचबैक हो या सिडान, कर सकेंगे कन्वर्ट

यूं तो आप अपनी कार को इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए कंवर्जन किट ऑनलाइन खरीद सकते हैं पर कार में इसे फिट कराने के लिए आपको प्रोफेशनल सर्विस ही लेनी पड़ेगी। आप ईवी किट को एक इन्वेस्टमेंट भी मान सकते हैं। यानी जितना पैसा आप साल दो साल में पेट्रोल पर खर्च कर रहे थे उतने में आपकी ईवी किट आ जाएगी और फिर आपको प्रति किलोमीटर कॉस्ट बेहद कम पड़ेगा। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी 3 ईवी किट्स के बारे में जो आपकी हैचबैक से लेकर सिडान कार को ईवी में बदल देंगी और आप हर महीने पेट्रोल-डीजल पर खर्च होने वाले हजारों रु बचा लेंगे।

लूप मोटो (Loop Moto) कंवर्जन किट

लूप मोटो कंवर्जन किट ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से प्रमाणित है। इस किट के माध्यम से वैगनR, स्विफ्ट, एसेंट, वरना, अमेज, हॉन्डा सिटी और सिविक जैसी कारों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट किया जा सकता है। ये किट 2 लाख रु से लेकर 5 लाख रु तक में उपलब्ध है।

रेंज  : 180km

टॉप स्पीड : 80km/h

मोटर : 15 किलोवॉट 3 फेस मोटर

चार्जर : एसी ऑनबोर्ड 3.3kw चार्जर

बैटरी टाइप : LifePO4 बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ

बैटरी कैपेसिटी : 17.8kwh

ई-ट्रायो (E Trio) कंवर्जन किट

2016 से पेट्रोल-डीजल कारों को इलेक्ट्रिक बनाने का कार्य कर रही ई-ट्रायो कंपनी इसी नाम से कन्वर्जन किट भी उपलब्ध करा रही है। ये कंपनी स्विफ्ट, ऑल्टो और डिजायर कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए जानी जाती है। कंपनी का दावा है कि वह ये काम महज 48 घंटे में कर देती है। इस किट की कीमत लगभग 4 लाख रु है।

रेंज  : 180km

टॉप स्पीड : 80km/h

मोटर : 15 किलोवॉट 3 फेस मोटर

चार्जिंग टाइम : 4-6 घंटे

बैटरी कैपेसिटी : 15 kwh

 

भारत ईवी किट (Bharat EV Kits)

हैदराबाद की ये कंपनी भी 2016 से इस क्षेत्र में काम कर रही है और इसी नाम से ईवी किट उपलब्ध करा रही है। ये ईवी किट ARAI  के साथ इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से प्रमाणित है। इसकी कीमत लगभग 5 लाख रु है।

रेंज  : 80km

टॉप स्पीड : 80km/h

मोटर : 15 किलोवॉट

वोल्टेज : 96वोल्ट

चार्जिंग टाइम : 4-5 घंटे

बैटरी टाइप : LifePO4 बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ

कन्वर्जन से पहले ये जरूर जान लें

अगर आप भी अपनी कार को कन्वर्ट कराना चाहते हैं  तो पहले अपना सालाना फ्यूल एक्सपेंस निकाल लें और फिर तय करें कि क्या आपके लिए ईवी किट लेना सही रहेगा? इसके बाद इन कंपनियों की ऑफीशियल वेबसाइट्स पर जाकर अधिक जानकारी व कोटेशन हासिल कर सकते हैं। ईवी किट लगाने की सुविधा देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध हो चुकी है। आपको बता दें कि कार में कंवर्जन से पहले आपको आरटीओ (RTO) से भी परमिशन लेनी होगी। 

यह भी पढ़ें : कहीं कैम्पिंग कार के चक्कर में न कट जाए आपका चालान, गाड़ी में बदलाव करने से पहले जान लें ये नियम

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...