Auto Expo 2023 : सस्ती और दमदार CNG कार चाहिए तो करिए थोड़ा इंतजार, TATA और Maruti ला रही हैं बेस्ट हैचबैक

ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा और मारुति दोनों ही कंपनियों ने अपनी आने वाली सीएनजी मॉडल्स को पेश किया है। ये सीएनजी कारें इस साल से ब्रिकी को तैयार हो सकती हैं। ये कारें बेहद किफायती और दमदार होंगी। इनके स्पेशिफिकेशंस और फीचर्स भी कमाल के हैं। 

ऑटो डेस्क : कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बजट तैयार कर लें क्योंकि टाटा और मारुति अपनी दमदार सीएनजी कार (CNG Cars) जल्दी ही भारतीय मार्केट में उतारने जा रही हैं। दोनों ही कंपनियों की गाड़ियां भारत में खूब पसंद की जाती हैं। ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में दोनों ही कंपनियों ने अपनी आने वाली सीएनजी मॉडल्स को पेश किया है। ब्रेजा सीएनजी का अनावरण कंपनी ने किया है तो टाटा ने अल्ट्रोज हैचबैक और पंच मिनी एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट्स का खुलासा कर दिया है। तीनों ही सीएनजी कारें इस साल से ब्रिकी को तैयार हो सकती हैं। हालांकि ये गाड़ियां सब से खरीद सकेंगे, इसकी तारीखें कंपनी की तरफ से नहीं बताई गई है।

Tata Altroz CNG
टाटा की सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो Tata Altroz CNG बेस्ट साबित हो सकती है। इस कार को 1.2L, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ ट्विन -सिलेंडर  iCNG किट के साथ कंपनी उपलब्ध कराएगी। सीएनजी मोड में ये कार 77 बीएचपी की पावर और 97 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक और 60 लीटर की सीएनजी क्षमता है। इस कार में काफी बूट स्पेस मिलता है। यह सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी के साथ आती है। इसमें मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर, फ्यूल के बीच ऑटो स्विच के साथ तेजी से रिफिलिंग की सुविधा भी है।

Latest Videos

TATA Punch CNG
टाटा की ही एक और सीएनजी कार इस साल भारतीय मार्केट में खरीदने को मिलने वाली है। इसका नाम है टाटा पंच सीएनजी..इस कार में डायना -प्रो तकनीक  से संचालित 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है। सीएनजी मोड में यह 77bhp की पीक पावर और 97Nm का टार्क जनरेट करती है। अल्ट्रोज सीएनजी की तरह ही इस कार में 60 लीटर कीक्षमता वाले दो सीएनजी टैंक हैं। इस मिनी एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने दावा किया है कि यह एक किलोग्राम में 25 किमी से ज्यादा की रेंज देती है। इस मॉडल को एक माइक्रो स्विच भी कंपनी देती है।

Maruti Brezza CNG
मारुति सुजुकी की भी एक कार मार्केट में आने को तैयार है। कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है। यह सीएनजी वेरिएंट में  मिलेगी। इसे फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट मॉडल लाइनअप में पेश करने की बात कही जा रही है। यह कार 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 121.5Nm टॉर्क जनरेट करती है। ये कार रेगुलर मॉडल से थोड़ी कम पावरफुल और टॉर्कियर हो सकती है। इसके माइलेज की बात करें तो प्रति किलोग्राम में यह 27 किमी तक जाएगी। इस कार में भी काफी बूट स्पेस मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें
MG Motor Euniq 7 : कार नहीं ये बवाल है...इस तकनीक से दौड़ेगी 605KM

Auto Expo 2023 : लुक ही नहीं फीचर्स में भी दमदार है Maruti Suzuki Jimny 5-door, देखें Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti