Auto Expo 2023 में जाने से पहले पॉकेट, पर्स या बैग से निकालकर रख दें ये चीजें, अंदर ले जाना मना है

Published : Jan 12, 2023, 11:10 AM IST
Auto Expo 2023 में जाने से पहले पॉकेट, पर्स या बैग से निकालकर रख दें ये चीजें, अंदर ले जाना मना है

सार

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मेला लगा हुआ है। 'द मोटर शो' में तीसरे दिन 13 जनवरी से आम लोगों की एंट्री है। 18 जनवरी तक वे हर दिन चमचमाती और एक से बढ़कर एक गाड़ियों का दीदार कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क : इंडिया ऑटो एक्सपो मार्ट 2023 का पहला दिन शानदार रहा। तीन साल बाद शुरू हुए इस ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। आज इस मोटर शो का दूसरा दिन है। पहले दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का दबदबा रहा। 59 से ज्यादा गाड़ियां लॉन्च और अनवील की गईं। बुधवार का दिन यानी 11 और 12 जनवरी का दिन मीडिया के लिए रिजर्व है। लेकिन शुक्रवार यानी 13 जनवरी से मोटर शो में आम लोगों की एंट्री शुरू हो जाएगी, जो 18 जनवरी तक चलती रहेगी। अगर आप भी इस ऑटो एक्सपो में शामिल होने जा रहे हैं तो बता दें कि इस शो में कुछ चीजों पर बैन लगाया गया है। यहां जाते वक्त इन चीजों को भूलकर भी ले जाने की गलती न करें. आइए जानते हैं...

13 जनवरी से आप भी जा सकेंगे ऑटो एक्सपो देखने
ऑटो एक्सपो 2023 13 जनवरी से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो BookMyShow की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। 750 रुपए का टिकट है, जो आगे के दिनों में थोड़ा कम भी हो जाएगा। ऑटो एक्सपो के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है।

ऑटो एक्सपो में आपको ये सुविधाएं मिलेंगी
ऑटो एक्सपो में आम जनता के लिए कई सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। आपको मेडिकल, शौचालय, पार्किंग और खाने-पीने की व्यवस्था मिलेगी। बता दें कि इंडिया मार्ट में करीब 8,000 वाहनों की पार्किंग की जा सकती है।

ऑटो एक्सपो में भूलकर भी न ले जाएं ये सामान
ऑटो एक्सपो में कई चीजों पर बैन लगाया गया है। इसके साथ हॉल में एंट्री नहीं है। इसका मतलब अगर आपके बैग में ये सामान हैं तो आपको परेशानी हो सकती है। आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। जिन चीजों को मोटर शो में ले जाने से बैन किया गया है, उनमें पालतू जानवर, बाहर का खाना, अनाधिकृत साइकिल, स्केट बोर्ड, रोलर स्केट, बोतलबंद पानी, शराब, नुकीली चीजें, लाइटर, माचिस, हथियार, गोला-बारूद और कोई भी ज्वलनशील पदार्थ हैं।

इसे भी पढ़ें
Photos में ऑटो एक्सपो का पहला दिन : Maruti से Hyundai तक 59 प्रोडक्ट्स पेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रहा दबदबा

Auto Expo 2023 में TATA की 5 कार, पांचों दमदार, Photos देख हो जाएंगे फैन


 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट