- Home
- Auto
- Automobile News
- Photos में ऑटो एक्सपो का पहला दिन : Maruti से Hyundai तक 59 प्रोडक्ट्स पेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रहा दबदबा
Photos में ऑटो एक्सपो का पहला दिन : Maruti से Hyundai तक 59 प्रोडक्ट्स पेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रहा दबदबा
ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का पहला दिन धमाकेदार रहा। बुधवार को 59 से ज्यादा प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए। पहले दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स छाई रहीं। 6 से ज्यादा कंपनियों की तरफ से इलेक्ट्रिक कारें पेश की गईं। इसमें मारुति, हुंडई, टाटा, किया, MG और BYD जैसी देसी और विदेशी कंपनियों ने अपने भविष्य को धरातल पर उतारा। करीब 15 ईवी कारें देखने को मिलीं। जो 2023 से 2025 तक भारतीय मार्केट में आ सकती हैं। Photos में देखिए पहले दिन का ऑटो एक्सपो 2023..
- FB
- TW
- Linkdin
Lexus India
ऑटो एक्सपो के पहले दिन लेक्सस इंडिया ने अपनी लेटेस्ट 5th जेनरेशन की एसयूवी लेक्सस आरएक्स (Lexus RS) की पेशकश की। इस कार को कंपनी दो पेट्रोल-इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी।
Hyundai Motor India
हुंडई ने पहले दिन ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 को अनवील किया। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एंट्री सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। किंग खान ने गाना गाते हुए इस कार को अनवील किया। आइओनिक 5 हुंडई मोटर्स की पहली ऐसी मॉडल है, जिसे डेडिकेटेड बीईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti Suzuki eVX पेश की। इस कार को Suzuki Motor Corporation ने डिजाइन और डेवलप किया है। इस एसयूवी को पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
Tata Motors
टाटा मोटर्स की तरफ से ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स वाली गाड़ियां पेश की गईं। ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एसयूवी हैरियर ईवी को कंपनी ने लॉन्च किया और इसके साथ ही 14 व्हीकल कंपनी ने एक्सपो में उतारे।
MG Motors
एमजी मोटर्स की तरफ से पहले दिन नेक्स्ट-जेन हेक्टर (Next Gen Hector) की कीमत सामने लाई गई। इस कार की शुरुआती कीमत 14.72 लाख रुपए हैं। इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशंन काफी शानदार हैं। कार का लुक भी बेहतरीन है।
BYD
चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी बिल्ड योर ड्रीम ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी लेटेस्ट लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal अनवील किया। कंपनी जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में उतार सकती है। कंपनी की गाड़ियों ने लोगों को अट्रैक्ट किया।
Kia Motors
ऑटो एक्सपो 2023 का पहले दिन किआ इंडिया की तरफ से ऑल इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी Kia Concept EV9 पेश की गई। बता दें कि यह एक लंबी रेंज और कूप डिजाइन वाली एसयूवी है।
JBM Auto
जेबीएम ऑटो की पहले दिन चर्चा में रहा। कंपनी ने जेबीएम गैलेक्सी (JBM GALAXY) को लॉन्च किया। यह भारत का पहला स्वदेशी तौर पर विकसित और बनाया गया 100% इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच है।
Atul Genentech Private Ltd
अतुल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर अतुल मोबिली (Atul Mobili) और अतुल एनर्जी (Atul Energie) अनवली की गई। इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी एंट्री को सार्वजनिक कर दिया है।
Greaves Cotton
ग्रीव्स कॉटन ने पहले दिन अपने 6 नए ईवी पेश किए। जिसमें दो टू व्हीलर और तीन थ्री व्हीलर हैं। कंपनी ने एम्पीयर प्राइमस को भी अनवील कर दिया है। यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी बुकिंग विंडो पैन इंडिया के लिए ओपन हो गई है।
TORK Motors
टॉर्क मोटर्स ने पहले दिन फुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्राटोस एक्स (KRATOS X) अनवील किया। इसकी डिजाइन और रेंज जबरदस्त है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक भी कमाल का है।
Keeway India
कीवे इंडिया ने रेट्रो डिजाइन वाली क्रूजर बाइक Keeway SR250 ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन लॉन्च की। इस बाइक को कंपनी बेनेली के माध्यम से सेल करेगी।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 में TATA की 5 कार, पांचों दमदार, Photos देख हो जाएंगे फैन
कमाल की कार: 7.3 सेकंड में पकड़ लेगी 100KM की रफ्तार, सिंगल चार्ज में लखनऊ से पहुंच सकते हैं नोएडा