
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते कई ऑटो कंपनियों के कारोबार धीमा पड़ गया है। शुक्रवार को बजाज ऑटो है ने कहा कि इस साल मार्च में उसकी कुल बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 2,42,575 रह गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 3,93,351 यूनिट्स थी।
बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि मार्च 2019 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 55 प्रतिशत घटकर 1,16,541 इकाई रह गई। कंपनी ने आगे कहा कि उसकी कुल दुपहिया वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 2,10,976 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,23,538 यूनिट्स थी।
इस दौरान कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 55 प्रतिशत की कमी हुई। वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी की बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 46,15,212 इकाई रही।
TVS की भी बिक्री घटी
TVS ने अपनी अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है, कंपनी मार्च, 2020 में 144,739 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं बीते साल इसी अवधि में 325,323 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी को पिछले साल के मुकाबले इस मार्च माह में बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस सेगमेंट में कितनी गिरावट आई है।
(फाइल फोटो)